Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

चुनार में 45 करोड़ की लागत से बन रहा रेलवे ओवरब्रिज अब अंतिम चरण में है. इसके शुरू होने से जाम से राहत मिलेगी, वाराणसी का सफर आसान होगा और करीब एक घंटे की समय बचत होगी.

मिर्जापुर- अगर आप चुनार से वाराणसी की ओर सफर करते हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है. जल्द ही चुनार में बन रहा रेलवे ओवरब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी और करीब एक घंटे की समय बचत होगी. यह ओवरब्रिज, सरकार की उस पहल का हिस्सा है जिसमें भीड़भाड़ वाले रेल क्रॉसिंग को जाम मुक्त बनाने की योजना चलाई जा रही है.

देश के व्यस्ततम रूट पर हर दिन लगता है जाम
हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग देश का सबसे व्यस्त रेल रूट है और चुनार के पास पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग पर हर रोज सुबह और शाम के समय लंबा जाम लग जाता है. खासकर जब लगातार ट्रेनें गुजरती हैं, तो लोगों को 30 मिनट से ज्यादा का इंतजार करना पड़ता है. स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग थी कि यहां एक ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए ताकि जाम की समस्या खत्म हो सके.

निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूरा, जल्द मिलेगा लाभ
ओवरब्रिज का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने के बाद तेजी से कार्य शुरू कर दिया गया. अब तक करीब 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और उम्मीद है कि कुछ ही महीनों में यह शुरू भी हो जाएगा. इसके बाद लोगों को रेलवे फाटक पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

45 करोड़ की लागत, मिर्जापुर-रीवा रूट को भी जोड़ेगा
चुनार के बहरामगंज में बन रहा यह टू-लेन ओवरब्रिज करीब 500 मीटर लंबा होगा, जिसकी लागत 45 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके बन जाने से मिर्जापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधा अदलपुरा-अखरी बाईपास तक पहुंच बन जाएगी, जिससे करीब 30 मिनट की बचत होगी और 20 किलोमीटर का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह ओवरब्रिज बीएचयू और चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया जैसे स्थानों तक आवाजाही को भी आसान बनाएगा.

स्थानीय लोग बोले – सरकार का सराहनीय कदम
चुनार के निवासी साजिद ने बताया कि यहां रेलवे क्रॉसिंग पर सबसे अधिक जाम सुबह और शाम में लगता है. गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती हैं और लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज के बन जाने से अब यह समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी. यह सरकार का सराहनीय और दूरदर्शी कदम है, जिससे स्थानीय जनता को सीधा लाभ मिलेगा.

homeuttar-pradesh

Ground Report : चुनार से वाराणसी अब सिर्फ मिनटों में! रेलवे ओवरब्रिज से जाम से

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment