[ad_1]
Last Updated:
इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का टीज़र रिलीज हुआ, जिसमें वे बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म 2001 के कश्मीर संघर्ष और संसद हमले पर आधारित है.

‘ग्राउंड जीरो’ से इमरान हाशमी एक सीन में. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
हाइलाइट्स
- इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का टीज़र रिलीज हुआ.
- फिल्म 2001 के कश्मीर संघर्ष और संसद हमले पर आधारित है.
- इमरान हाशमी बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट की भूमिका में हैं.
मुंबई. इमरान हाशमी की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का टीज़र रिलीज हो गया है. सच्ची घटनाओं से इंस्पायर इस फिल्म में एक सीक्रेट मिशन की कहानी दिखाई गई है, जिसने इतिहास को बदल दिया. इमरान हाशमी बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के रूप में इस मिशन को लीड करते हैं. टीज़र रिलीज होते ही वायरल हो गया और फैंस ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी. वीडियो की शुरुआत जम्मू और कश्मीर में एक आतंकवादी हमले से होती है. इमरान हाशमी बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के रूप में स्क्रीन पर छा गए हैं, जो एक राष्ट्रीय सुरक्षा संकट के दौरान दो साल के मिशन को लीड करते हैं.
‘ग्राउंड ज़ीरो’ से इमरान हाशमी का डायलॉग ‘बहुत हो गई पहरेदारी, अब प्रहार होगा…’ जबरदस्त है. रोंगटे खड़ा कर देता है. 1 मिनट 11 सेकंड के जारी टीजर की शुरुआत ‘’हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम गौर से सुन लें, कश्मीर की आजादी, एक ही मकसद, जैश-ए-मोहम्मद इंसाफ करेगा…इस पर इमरान कहते हैं, बहुत हो गई पहरेदारी, अब इंसाफ होगा. टीजर के अंत में अभिनेता कहते हैं, केवल कश्मीर की जमीन हमारी है या कश्मीर के लोग भी हमारे हैं.”
इस ऑपरेशन को बीएसएफ के पिछले 50 वर्षों में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. टीज़र में हाई-स्टेक्स एक्शन, रणनीतिक युद्ध और 2001 के कश्मीर संघर्ष की झलक देखने को मिलती है, जो ‘ग्राउंड ज़ीरो’ को एक रोमांचक तरीके से दिखाती है. फिल्म में जोया हुसैन भी हैं, जिन्होंने ‘मुक्काबाज’, ‘लाल कप्तान’ और ‘ग्रहण’ से पॉपुलैरिटी हासिल की है.
‘ग्राउंड जीरो’ की कहानी साल 2001 में हुए संसद हमले से संबंधित है, जिसमें एक बीएसएफ अधिकारी की पड़ताल 2 साल तक चलती है. इस जांच में मास्टरमाइंड गाजी बाबा का पता लगाया जाता है, जिससे भारत का सबसे बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान संभव हो पाता है. तेजस देवस्कर के निर्देशन में तैयार फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है.
[ad_2]
Source link