[ad_1]
Last Updated:
GT vs SRH: पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी खराब रही. उन्होंने 6 ओवर के अंदर ही कुल 2 विकेट गंवा दिए. मैच के दौरान गुजरात को तगड़ा झटका लगा जब ग्लेन फिलिप्स चोटिल हो गए.

ग्लेन फिलिप्स SRH के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए.
हाइलाइट्स
- सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 ओवर में 2 विकेट गंवाए.
- ग्लेन फिलिप्स चोटिल होकर मैदान से बाहर हुए.
- गुजरात के लिए फिलिप्स की चोट चिंता का विषय.
नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रविवार (6 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी खराब रही. उन्होंने 6 ओवर के अंदर ही कुल 2 विकेट गंवा दिए. मैच के दौरान गुजरात को तगड़ा झटका लगा जब ग्लेन फिलिप्स चोटिल हो गए.
दरअसल, छठे ओवर के दौरान चौथी गेंद पर ईशान किशन ने नीतिश रेड्डी को सिंगल दिया. इस दौरान गेंद ग्लेन फिलिप्स के हाथों में गई. लेकिन जब ग्लेन गेंद को फेंक रहे थे तो उनका पैर मुड़ गया और वह जमीन पर ही लेट गए. इसके बाद फिजियोथेरेपिस्ट मैदान पर आए और उनको ठीक करने की कोशिश करने लगे. लेकिन वह उस समय तक ठीक नहीं हो पाए और आखिरकार उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
बता दें कि ग्लेन फिलिप्स इस मैच में इंपैक्ट प्लेयर के रुप में खेल रहे हैं. वह प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं. फिलिप्स के अलावा गुजरात ने शेरफन रदरफोर्ड, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर और अर्शद खान भी इंपैक्ट के रूप में शामिल हैं. देखना दिलचस्प होगा कि फिलिप्स इस मैच के अंत तक फिट हो पाते हैं या नहीं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो गुजरात के लिए यह परेशानी वाली बात हो जाएगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी और जीशान अंसारी
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशांत शर्मा
[ad_2]
Source link