[ad_1]
Happy Merry Christmas 2024: कल यानी 25 दिसंबर को दुनिया भर में प्रभु ईसा मसीह के जन्म के शुभ अवसर पर क्रिसमस का त्योहार लोग धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. क्रिसमस पर लोग अपने घरों में बेहद सुंदर क्रिसमस ट्री सजाते हैं. चर्च जाते हैं. केक काटते हैं. यह त्योहार जीवन में खुशियां और उमंग-उल्लास लेकर आता है. यह एक ऐसा फेस्टिवल है, जिसे हर धर्म के लोग सेलिब्रेट करते हैं. इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं. आप भी क्रिसमस के स्पेशल दिन यहां से भेजें अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों को चुनिंदा शुभकामना संदेश.
क्रिसमस पर शुभकामना संदेश (Happy Christmas 2024 Wishes)
इस साल क्रिसमस के त्योहार पर आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भार हो, आपका भविष्य सितारों की तरह जगमगाता रहे. क्रिसमस 2024 की हार्दिक बधाई.
जिंगल बेल्स, जिंगल बेल्स, जिंगल ऑल द वे, व्हॉट फन इट इज टू राइड, इन अ हॉर्स ओपन स्लेज. Merry Christmas 2024
क्रिसमस 2024 आए बनके उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला. मैरी क्रिसमस 2024
इस प्यारे सीजन में, आपके दिल को मिले सकून और खुशियां, आपकी जिंदगी में बनी रहे खास ये पल, क्रिसमस की बधाई हो. मैरी क्रिसमस 2024 !
सांता क्लॉज ने चुना है आपके घर को इस बार, खुशियों का गिफ्ट लेकर आएं हजार, मेरी तरफ से आपको मिले स्नेह और प्यार का तोहफा. क्रिसमस की ढेरों शुभकामनाएं.
इस बार आपके लिए एक छोटी सी क्रिसमस की दुआ, खुदा आपको हमेशा खुश रखे, ढेरों मिले खुशियां और सफलता. क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं. मैरी क्रिसमस 2024
जीसस का साथ हो, जीसस का हाथ हो
सदा आपके जीवन में जीसस का निवास हो.
और प्रकाश ही प्रकाश हो.
Merry Christmas 2024!
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे लिए, सदा खुशियां हों तुम्हारे रास्ते.
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह, इस तरह हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे.
Merry Christmas 2024 !
दिल में उम्मीदों की लौ जले, जिंदगी में खुशियों का सफर चले
क्रिसमस के सितारे हर साल की तरह यूं ही जले.
मैरी क्रिसमस 2024!
इसे भी पढ़ें: Happy Merry Christmas 2024 Quotes: क्रिसमस पर अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश, सालभर रिश्तों में रहेगी मिठास
Tags: Merry Christmas, Trending news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 16:01 IST
[ad_2]
Source link