[ad_1]
Happy new year 2025 wishes quotes messages: नए साल की शुरुआत एक नए उत्साह और उम्मीद के साथ होती है. इस खास मौके पर अपनों को दिल से शुभकामनाएं भेजना बेहद खास होता है. नया साल न सिर्फ पुराने साल की विदाई का प्रतीक है, बल्कि यह नये अवसरों, नई उम्मीदों और सफलता की शुरुआत भी है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि इस नए साल पर आपके संदेश अपनों के दिल के करीब जाए तो यहां दिए गए बधाई संदेशों को आप अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों को भेज सकते हैं.
अपनों को भेजें ये नववर्ष की शुभकामनाएं और संदेश (Happy new year 2025 wishes quotes messages)-
-ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले,
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले,
ना सोचो कि किस-किस ने दिल दुखाया,
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर 2025 से पहले.
Happy New Year 2025
-मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई.
-सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान, हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से.
नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं.
-सुख, संपत्ति, स्वरूप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शांति एवं समृद्धि की
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से आप और
आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
इसे भी पढ़ें ;Liquid lipstick लगाते समय इन 4 बातों का रखें ध्यान, मिलेगा अलग ही क्लासी लुक
-नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा.
नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई.
-कोई दुख न हो, कोई ग़म न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का न छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2025 ऐसा हो..!!
हप्पी न्यू ईयर.
-बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर गुजरते हैं.
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर 2025.
-गुलों की शाख से खुशबू चुराकर लाया हूं,
गगन के पंखों से घुंघरू चुराकर लाया हूं.
थिरकते कदमों से आया है आज नया साल,
जो तुम्हारे लिए खुशियां चुराकर लाया हूं.
Happy New Year 2025
-फूल खिलकर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,
दिसंबर नया साल याद दिलाता है,
नए साल का सफर आपके साथ शुरू होता है,
Happy New Year 2025
Tags: Happy new year, New year, New Year Celebration, Trending news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 11:01 IST
[ad_2]
Source link