[ad_1]
Last Updated:
Happy Sawan Shivratri 2025 Wishes: सावन का पवित्र महीना चल रहा है. हर जगह बम-बम भोले की गूंज है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. सोवन सोमवार पर लोग शिवजी की पूजा-अर्चना कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. श्रावण मास में सावन शिवरात्रि भी मनाया जाता है. सावन शिवरात्रि में लाखों लोग पूजा-अनुष्ठान, व्रत आदि करते हैं. सावन शिवरात्रि इस बार कल (23 जुलाई 2025) मनाई जाएगी. इस खास मौके पर लोग अपने नाते-रिश्तेदारों, दोस्तों को सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामना संदेश भी भेजते हैं. आपको भी भेजना है बधाई संदेश तो यहां डालें शिव भक्ति से सरोबोर सावन शिवरात्रि के कुछ खास शुभकामना संदेशों पर…

मेरे हाथों की लकीरों से कहीं अधिक मुझे भोलेनाथ के फैसले पर भरोसा है. वो जब-जब कुछ भी करेंगे, अपने भक्तों के लिए सदा अच्छा ही करेंगे. हर हर महादेव! जय शिव शंकर! सावन शिवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई!

शिव ही सत्य है, शिव अनंत है और शिव अनादि है. शिव भगवंत है, शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म हैं, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है. सावन शिवरात्रि की आप सभी को ढेरों बधाइयां!

आई है सावन शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन. शिव के चरणों में शीश झुकाने दो, भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो! सावन शिवरात्रि की आप सब को अनगिनत शुभकामनाएं!

आपको सदा मिले भोलेनाथ का आशीर्वाद. इतनी श्रद्धा भक्ति और सच्चे मन से करो उनकी पूजा कि उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले. आप हमेशा जीवन में करें तरक्की, हर किसी का प्यार आपको मिले. सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

ॐ में ही आस्था और ॐ में ही है विश्वास. ॐ में ही है शक्ति, ॐ में ही बसा है सारा संसार. ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत. जय शिव शंकर, सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

आज जमा लो भांग का रंग, आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग. शंकर भगवान की कृपा बरसे आप पर, जीवन में भर जाए नई उमंग. सावन शिवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं!
[ad_2]
Source link