Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Happy Teddy Day 2025 Wishes:आज वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन है, जिसे आज टेडी डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कपल्स और लवर्स एक-दूसरे को टेडी गिफ्ट करते हैं. टेडी बियर प्रेम, लगाव और अपनापन का प्रतीक है. आप अपन…और पढ़ें

Happy Teddy Day 2025 Wishes: टेडी डे पर भेजें अपने प्यार को ये प्यारे-प्यारे संदेश, पढ़ते ही खिल उठेगा चेहरा

टेडी डे पर भेजें अपने प्यार को ये प्यारे संदेश.

Happy Teddy Day 2025 Wishes: आज वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन है. आज के दिन टेडी डे (Teddy day) सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन कपल्स, लवर्स या जिसे भी टेडी डे सेलिब्रेट करना हो, वे एक-दूसरे को सुंदर-सुंदर टेडी गिफ्ट करते हैं. टेडी बियर बेहद ही प्यारा लगता है. काफी लोग छोटे-बड़े टेडी को खरीद कर अपने बेड रूम, लिविंग रूम में सजाना पसंद करते हैं. बच्चों को भी टेडी खूब अच्छा लगता है. टेडी को प्रेम, लगाव, अपनापन के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है. वैलेंटाइन वीक में प्रपोज डे पर आप अपने प्यार का इजहार नहीं कर सके, तो आज का दिन अच्छा मौका है. आप जिसे दिल ही दिल में चाहते हैं, उसे एक प्यारा सा टेडी गिफ्ट में देकर अपने प्यार को जाहिर कर सकते है. आपके लवली गिफ्ट को देखकर सामने वाला ना सिर्फ खुश होगा, बल्कि उसके मन में भी आपके प्रति फीलिंग्स होगी तो आपके तोहफे को जरूर एक्सेप्ट करेगा. आप टेडी डे पर टेडी देने के साथ ही अपने पार्टनर, लवर, दोस्तों आदि को भी प्यार भरे संदेश भेजकर टेडी डे की बधाई दे सकते हैं.

टेडी डे पर भेजें ये क्यूट शुभकामना संदेश

टेडी डे पर मैं अपने प्यार को एक ऐसा टेडी देना चाहता हूं
जो उसे मेरे दूर रहने पर भी हमेशा मेरी याद दिलाता रहे.
हैप्पी टेडी डे 2025!

मैं भेज रहा हूं तुम्हें एक प्यारा सा टेडी
बहुत ही प्यार से, रखना इसे तुम सदा संभाल कर
अगर तुम्हें भी हो मुझसे मोहब्बत तो…
Happy Teddy Day 2025

काश मेरी जिंदगी में भी वह खूबसूरत पल आए
मेरा टेडी मिलते ही जानम आपको हमसे प्यार हो जाए.
टेडी डे की शुभकामनाएं!

मेरे टेडी तो तुम ही हो जो हर मुश्किल समय में रहता है मेरे साथ
मुझे खुश रखता है और मुझसे करता है बेइंतहा प्यार.
टेडी डे की ढेरों बधाई!

कली जैसी तुम हो कोमल
टेडी बियर जैसी हो प्यारी
आज कह ही देता हूं तुमसे
तुम तो दुनिया में सबसे ज्यादा हो न्यारी.
Happy Teddy Day 2025

आज है टेडी डे का खास मौका
फिर क्यों खुद को रोका है तुमने
जाओ और दे आओ, अपने प्यार को टेडी
इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है.
टेडी डे की ढेरों बधाई!

इसे भी पढ़ें: Teddy Day 2025 Memes: मैंने अपनी शोना बाबू को 5 फीट का टेडी गिफ्ट किया, और उसकी मां ने…जोक्स पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

homelifestyle

Happy Teddy Day 2025 Wishes: टेडी डे पर भेजें अपने प्यार को ये प्यारे संदेश

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment