[ad_1]
नारियल की खीर बनाने की सामग्री:
फुल क्रीम दूध – 1 लीटर
कद्दूकस किया हुआ ताजा नारियल – 1 कप
कंडेंस्ड मिल्क – ½ कप (इच्छानुसार)
चीनी – 3-4 टेबलस्पून (स्वादानुसार)
हरी इलायची पाउडर – ¼ टीस्पून
ड्राई फ्रूट्स – कटे हुए काजू, बादाम, पिस्ता
घी – 1 टेबलस्पून
केसर के धागे – कुछ (वैकल्पिक)
दूध को उबालें: एक भारी तले वाले बर्तन में दूध डालें और मध्यम आंच पर उबालें. जब दूध में उबाल आ जाए, तो आंच धीमी कर दें और बीच-बीच में चलाते रहें.
कंडेंस्ड मिल्क और चीनी डालें: अब इसमें कंडेंस्ड मिल्क और चीनी डालें. कंडेंस्ड मिल्क से खीर का स्वाद और गाढ़ापन दोनों बढ़ेगा. आप चाहें तो केवल चीनी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
घी में फ्राई करें ड्राई फ्रूट्स: एक छोटे पैन में घी गर्म करें और उसमें थोड़ा काजू-बादाम हल्का सुनहरा होने तक भून लें. अब इन्हें खीर में डालें.
ठंडी या गरम परोसें: नारियल की खीर को आप गर्म भी परोस सकते हैं और ठंडी भी. तीज के व्रत के बाद इसका स्वाद और भी अधिक खास लगने वाला है.
-अगर आपके पास ताजा नारियल नहीं है, तो सूखा नारियल (desiccated coconut) भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ताजे नारियल की खीर का स्वाद अलग ही होता है.
-हरियाली तीज के मौके पर नारियल की खीर बनाना न सिर्फ व्रत के लिए उपयुक्त है, बल्कि यह हर उम्र के लोगों को पसंद भी आती है. यह रेसिपी स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल रखती है. इस तीज पर इस खास रेसिपी से अपने परिवार को मीठा और यादगार तोहफा जरूर दें.
[ad_2]
Source link