Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Benefit of Yellow Soil: आयुर्वेद के अनुसार पीली मिट्टी में प्राकृतिक औषधीय तत्व होते हैं जो त्वचा, पाचन और दर्द संबंधी रोगों में लाभकारी है. (रिपोर्ट: वंदना रेवांचल तिवारी)

Health Tips: पीली मिट्टी का जादू! स्किन,पेट और दर्द का इलाज छिपा है इसमें, जानें इस्तेमाल का तरीका

रीवा आयुर्वेद हॉस्पिटल के डीन डाॅक्टर दीपक कुलश्रेष्ठ बताते हैं कि रीवा के तालाबों तथा नदियों के किनारे पाई जाने वाली यह मिट्टी भी काली मिट्टी के समान ही लाभकारी होती है. यह देखा जाता है कि जब कोई जानवर बीमार होता है, तो रोग की दशा में पृथ्वी की शक्ति का वह खास तौर पर उपयोग करता है. घायल हुए जानवर तालाब या पोखर के कीचड़ में जा लेटते हैं और अपने आप को स्वस्थ बना लेते हैं.

Firozabad

पीली मिट्टी का लेप लगाते हुए कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है, जैसे यदि पट्टी-पेडू या पेट पर लगानी हो, तो रोगी का खाली पेट होना बहुत जरूरी है. यदि रोगी भूखा न रह सकता हो, तो उपचार के प्रयोग के तीन घंटे पूर्व ही खा-पी लेना चाहिए.

bv

मिट्टी में अनेकों प्रकार के क्षार, विटामिन्स, खनिज, धातु, रासायन रत्न, रस आदि की उपस्थिति उसे औषधीय गुणों से परिपूर्ण बनाती है. औषधियां कहां से आती है? जबाब होगा पृथ्वी, मतलब सारे के सारे औषधियां के भंडार होता पृथ्वी. अत: जो तत्व औषधियों में है, उनके परमाणु पहले से ही मिट्टी में उपस्थित रहते हैं.

मिट्टी कई प्रकार की होती है, तथा इसके गुण भी अलग-अलग होते हैं. उपयोगिता के दृष्टिकोण सें पहला स्थान काली मिट्टी का है, उसके बाद पीली, सफेद और उसके बाद लाल मिट्टी का स्थान है.

news

मिट्टी के विभिन्न प्रकारों और उनकी उपयोगिता को ध्यान में रखकर मिट्टी का चयन करना चाहिए, इसके उपयोग के पहले कुछ बातें जरूर ध्यान में रखें.मिट्टी चाहे किसी भी रंग या प्रकार की हो, उसका प्रयोग करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि वह साफ-सुथरी हो, उसमें कंकड़, पत्थर, तिनके आदि न हो.

firozabad

पीली मिट्टी में प्राकृतिक औषधीय तत्व होते हैं जो त्वचा, पाचन और दर्द संबंधी रोगों में लाभकारी हैं. रीवा के आयुर्वेद विशेषज्ञ बताते हैं कि यह मिट्टी काली मिट्टी के समान ही प्रभावशाली है.

How to use Multani mitti Multani mitti face pack for glowing skin DIY Multani mitti face mask Benefits of Multani mitti for face Multani mitti for oily skin Multani mitti for acne treatment Natural exfoliator Multani mitti

पीली मिट्टी का लेप लगाते हुए कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है, जैसे यदि पट्टी-पेडू या पेट पर लगानी हो, तो रोगी का खाली पेट होना बहुत जरूरी है. यदि रोगी भूखा न रह सकता हो, तो उपचार के प्रयोग के तीन घंटे पूर्व ही खा-पी लेना चाहिए.

Firozabad

पीली मिट्टी की पट्टी का प्रयोग पेड़ू या पेट के अलावा किसी और अंग पर करना हो, तो भी रोगी का खाली पेट होना लाभदायक होता है, मिट्टी की पट्टी के प्रयोग की अवधि आधा से एक घंटा तक हो सकती है. Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

homelifestyle

Health Tips: पीली मिट्टी का जादू! स्किन,पेट और दर्द का इलाज छिपा है इसमें

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment