Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

स्किन और शरीर के किसी भी हिस्से में रूखापन है तो हल्दी का पेस्ट लगाने से इस समस्या से छुटकारा मिल जाता है. हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं.

X

Health tips – फटी एड़ियां और शरीर के रूखेपन को दूर करती हैं ये जड़ी-बूटियां, कुछ दिनों के इस्तेमाल से मिल जाएगा छुटकारा

औषधीय पौधे 

हाइलाइट्स

  • हल्दी का पेस्ट, रूखापन और फटी एड़ियों को ठीक करता है.
  • पपीते का दूध और शहद त्वचा को चमकदार बनाते हैं.
  • एलोवेरा जेल रूखापन और फटी एड़ियों के लिए रामबाण है.

अमेठी: बीमारी और समस्या कोई भी हो हमें परेशान करती हैं. ऐसे में कुछ बीमारियां और समस्याएं ऐसी होती हैं जो हमारी सुंदरता पर प्रभाव डालती है. वो समस्या है शरीर का रुखापन, त्वचा का रुखापन. हम इन समस्याओं से परेशान होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे टिप्स हैं जिनको अपनाकर हम इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

यह औषधि है कारगर

स्किन और त्वचा में रूखापन हो या एड़ियां फटने की समस्या हों, तो पहला उपचार है हल्दी का पेस्ट. हल्दी का पेस्ट लगाकर इस समस्या से निजात पाया जा सकता है. हल्दी में ऐसे एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो रूखापन, ऐड़िया फटने की समस्या को दूर करते हैं.

पपीते का दूध- पपीते का दूध भी शरीर में होने वाले रूखापन को दूर करता है और त्वचा चमकदार और दमकती हुई बनाता है. पपीते के दूध के साथ शहद इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

एलोवेरा- एलोवेरा जेल भी इस समस्या को दूर करने के लिए रामबाण और घरेलू टिप्स है. एलोवेरा जेल,  त्वचा में रूखापन और पैर फटने की समस्या को दूर करता है. इस समस्या से निजात पाने के लिए हम इसका इस्तेमाल औषधि के रूप में कर सकते हैं.

एक्सपर्ट डॉक्टर मनोज तिवारी के मुताबिक इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हमारे पास तमाम ऐसी औषधियां हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद है. इनका प्रयोग हम कर सकते हैं और इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है. उन्होंने कहा कि ये औषधियां सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं और हम अनावश्यक खर्च से बचकर मुफ्त में अपना उपचार कर सकते हैं.

homelifestyle

फटी एड़ियां और रूखेपन की समस्या को दूर करती हैं यह जड़ी बूटियां

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment