Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Health Tips: मौसम में बदलाव से वायरल इंफेक्शन बढ़ गया है. दादी अम्मा के घरेलू उपाय जैसे तुलसी-अदरक-शहद, हल्दी वाला दूध और लॉन्ग शहद मिलाकर खाना सर्दी-खांसी में बेहद कारगर हैं. (रिपोर्ट: अनुज गोतम/सागर)

Health Tips: मौसम बदलते ही हो गया सर्दी-जुकाम? तुरंत इन घरेलू नुस्खो को अपना लें, नहीं जाना पड़ेगा डॉक्टर के पास

मौसम में लगातार हो रहे बदलाव की वजह से सागर सहित पूरे बुंदेलखंड में सर्दी जुकाम वायरल से हजारों लोग प्रभावित हैं. सागर जिला अस्पताल और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ही पिछले 15 दिनों से रोजाना ढाई हजार से अधिक ओपीडी दर्ज की जा रही है, जिसमें 70 से 80% मरीज सर्दी-जुकाम से ही पीड़ित हैं.

सर्दी जुकाम

ऐसे में अगर आपको भी सर्दी जुकाम है और इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रहे हैं तो कुछ पुराने जमाने के घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं या फिर आपको बीमार होने का डर सता रहा है, तो आप इनका उपयोग करके संक्रमण से लड़ सकते हैं यानी की इम्युनिटी को मजबूत कर सकते हैं.

Home remedies for cold and cough, Natural remedies for cold flu, Ginger and honey for cold, Turmeric milk for cough relief, Ayurvedic remedies for cold and cough, Best remedies for winter cold, Lemon ginger remedy for cough

बुजुर्ग दादी अम्मा द्रोपती बाई बताती हैं कि अगर घर पर सर्दी जुकाम वायरस से ठीक होना चाहते हैं या संक्रमण से बचना चाहते हैं, तो सबसे अच्छा उपाय किया है कि तुलसी के पत्तों को लेकर उसका रस निकाले अदरक का रस निकाले और फिर शहद में मिलाकर इसको पी ले.

s

बड़ा व्यक्ति है, तो एक चम्मच छोटे के हिसाब से आधा चम्मच या आधे से भी आधा चम्मच मिलाकर खाना चाहिए. इसको सुबह दोपहर और रात में सोते समय ले सकते हैं. इसे खाने के बाद कम से कम 1 घंटे तक पानी न पिए इससे सर्दी और जुकाम दोनों में रहता मिलता है.

CKT 4

इसी तरह अगर गला लगा हुआ है. सर्दी है तो रात में सोने से पहले एक गिलास गुनगुना दूध लें और उसमें एक चम्मच हल्दी डाल दे इसको मिक्स करें और फिर पी कर सो जाएं, इसमें हल्की शक्कर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

h

ध्यान रखना है कि हल्दी वाला दूध पीने के बाद पानी न पिए जब सुबह आप जागेंगे तो सर्दी से राहत मिलेगी खांसी भी इसे ठीक हो जाती है.

Health care

इसके अलावा अगर कोई सर्दी खांसी से परेशान है बार-बार खांसी आने से सीना दुखने लगा है तो लॉन्ग को तवा पर अच्छे से भूंज ले, फिर इसको पीस कर शहद में मिलाए इसे खाने से राहत मिलेगी इसमें भी याद रखना है कि इसे खाने की तुरंत बाद पानी न पिए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मौसम बदलते ही हो गया सर्दी-जुकाम? तुरंत इन घरेलू नुस्खो को अपना लें…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment