Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Saif Ali Khan Health Update: बुधवार को हमले का श‍िकार हुए सैफ अली खान की र‍िकवरी बेहद फास्‍ट हो रही है. लीलावती अस्‍पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्‍टरों ने बातया कि एक्‍टर को आज चलाया गया. उन्‍हें फिलहाल बेड रेस्‍ट करने को कहा गया…और पढ़ें

Health Update: अस्‍पताल में टाइगर की तरह चलकर आए थे एक्‍टर… डॉक्‍टर ने कहा- बेहद फास्‍ट है र‍िकवरी

बुधवार को हमले का श‍िकार हुए सैफ अली खान की र‍िकवरी बेहद फास्‍ट हो रही है.

Saif Ali Khan Health Update: बुधवार को हमले का श‍िकार हुए सैफ अली खान की र‍िकवरी बेहद फास्‍ट हो रही है. लीलावती अस्‍पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्‍टरों ने बातया कि एक्‍टर को आज चलाया गया. उन्‍हें फिलहाल बेड रेस्‍ट करने को कहा गया है. उनकी हालत देखकर ये तय क‍िया जाएगा कि उन्‍हें कब अस्‍पताल से छुट्टी म‍िलेगी. अस्‍पताल के चीफ ऑपरेट‍िंग ऑफिसर (सीओओ) डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि जब सैफ घटना के बाद वहां आए तो वो खून में लथपथ थे और अपने बेटे तैमूर का हाथ पकड़कर खुद ही अस्‍पताल में आए थे. वो क‍िसी असली हीरो की तरह अस्‍पताल में आए थे. सैफ को 4 गहरे जख्‍म थे. उनके शरीर से ढाई इंच का चाकू न‍िकाला गया है.

सैफ का इलाज कर रहे न्‍यूरोसर्जन डॉक्‍टर न‍ित‍िन डांगे ने बताया कि सैफ ज‍िस अंदाज में टाइगर की तरह आए अस्‍पताल में चलकर आए हैं, वह आज भी उसी चार्म के साथ उठकर चले. लेकिन आज जब सैफ उठे तो उनका स्‍पाइनल फ्ल्‍यूइड आज भी लीक हो रहा था तो उन्‍हें हमने बेड रेस्‍ट पर रखा है. वह काफी अच्‍छी र‍िकवरी कर रहे हैं. वो अब ICU वॉर्ड से रूम में श‍िफ्ट करने के लि‍ए पूरी तरह फ‍िट थे, इसलि‍ए अब हम उन्‍हें स्‍पशेल रूम में श‍िफ्ट करेंगे.

जब डॉ. न‍ितिन से सैफ की मेंटल हेल्‍थ के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने बताया कि जब वो आए थे तब ऐसी घटना पर कोई भी हैरान होता और घबराता. लेकिन वो ज‍िस टाइगर के अंदाज से अस्‍पताल में आए थे, अब भी उसी अंदाज में उनकी र‍िकवरी हो रही है. इस पूरे माहौल में वह काफी स्‍ट्रॉंग रहे हैं. उनकी यही पॉज‍िट‍िव‍िटी र‍िकवरी में काम आ रही है. आपको बता दें कि सैफ की इस घटना के बाद 3-4 सर्जरी हुई हैं. हालांकि वह अभी पूरी तरह खतरे से बाहर हैं. वहीं सैफ के स्‍पेशल रूम में श‍िफ्ट होते ही पुल‍िस भी इस उनका बयान ले सकती है.

homelifestyle

Health Update: अस्‍पताल में टाइगर की तरह चलकर आए थे एक्‍टर…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment