Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Heart Attack Danger: हम अक्सर कुछ न कुछ दवाइयां अपने मन से खाते ही रहते हैं. कभी सर्दी-जुकाम की दवा तो कभी बुखार की दवा. इसके लिए अमूमन हम डॉक्टरों के पास नहीं जाते और केमिस्ट की दुकान से खरीद लेते हैं लेकिन यदि आपको हर तरह की दवाइयों फांकने की आदत है तो इसे तुरंत बद कर दीजिए क्योंकि कई दवाइयां हार्ट में डेंजर वाली स्थिति ला देती है. यहाँ कुछ सामान्य दवाएं दी गई हैं जो आपके हार्ट पर बुरा असर डाल सकती हैं और गंभीर समस्याएं पैदा कर सकती हैं, जैसे हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक, हार्ट फेल्योर और स्ट्रोक.

इन दवाओं से हार्ट को समस्या

1.दर्द निवारक दवाएं- लाइवमिंट की खबर में सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.स्वरूप स्वराज पाल कहते हैं कि डाइक्लोफेनाक, इबुप्रोफेन और निमेसुलाइड जैसी ओवर-द-काउंटर दर्द निवारक दवाएं दर्द, बुखार और सूजन के लिए आमतौर पर इस्तेमाल की जाती हैं. इसे लोग केमिस्ट की दुकान से खरीद लेते हैं. पर लोग नहीं जानते कि ये दवाएं चुपचाप आपके दिल को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इन दवाओं का लंबे समय तक या ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से हाई ब्लड प्रेशर, शरीर में तरल जमा होना और दिल के दौरे या स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है, खासकर उन लोगों में जिनकी हृदय से जुड़ी पहले से समस्या हो. ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में छपी एक स्टडी के अनुसार ये दवा सिर्फ एक हफ्ते तक लेने से भी दिल के दौरे का खतरा काफी बढ़ सकता है.
2. डीकंजेस्टेंट्स-सीजनल सर्दी और फ्लू से राहत के लिए फिनाइलएफ्रिन और सूडोएफेड्रिन जैसे डीकंजेस्टेंट्स का उपयोग सामान्य है. ये दवाएं नुकसान पहुंचा सकती हैं. डीकंजेस्टेंट्स रक्त वाहिकाओं को संकुचित कर देते हैं जिससे दिल की धड़कन और रक्तचाप बढ़ता है. डॉ. स्वरूप बताते हैं कि जिन लोगों को पहले से हाई ब्लड प्रेशर या दिल की बीमारी है, उनके लिए यह खतरनाक हो सकता है. एनल्स ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन की रिपोर्ट बताती है कि ये दवाएं हृदय तंत्र को अधिक उत्तेजित कर सकती हैं जिससे दिल का दौरा या अन्य जटिलताएं हो सकती हैं.

3.एंटीडिप्रेसेंट्स-मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करने वाले एंटीडिप्रेसेंट्स में से कुछ प्रकार जैसे ट्राईसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट (जैसे एमिट्रिप्टिलीन) या SSRIs (जैसे फ्लूऑक्सेटीन), दिल की धड़कन पर असर डाल सकते हैं. ये दवाएं दिल की धड़कन को बढ़ा सकती हैं और जिन लोगों को पहले से हृदय संबंधी बीमारी या अनियमित धड़कन की समस्या है, उनमें धड़कन तेज या अनियमित हो सकती है. इसलिए यदि आपको पहले से दिल की समस्या है तो किसी भी एंटीडिप्रेसेंट दवा को शुरू करने से पहले मानसिक रोग विशेषज्ञ या हृदय रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेना जरूरी है.

4. डायबिटीज की दवाएं- टाइप 2 डायबिटीज के इलाज में इस्तेमाल होने वाली कुछ दवाएं जैसे पियोग्लिटाज़ोन, शरीर में तरल को रोक सकती हैं. कुछ मामलों में इससे दिल की विफलता हो सकती है. यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है जिन्हें पहले से दिल से जुड़ी समस्या है. अगर आप एंटी-डायबिटिक दवा ले रहे हैं तो यह सुनिश्चित करें कि आपका डॉक्टर आपके दिल की सेहत पर नजर रखे.

5. कुछ एंटीबायोटिक्स- एज़िथ्रोमाइसिन और क्लैरिथ्रोमाइसिन जैसे एंटीबायोटिक्स आमतौर पर सांस या बैक्टीरियल संक्रमण के लिए दिए जाते हैं. पर ये आपके दिल की इलेक्ट्रिकल फंक्शन में हस्तक्षेप कर सकते हैं. ये दवाएं अनियमित धड़कन का कारण बन सकती हैं, खासकर जब इन्हें अन्य हृदय-संवेदनशील दवाओं के साथ लिया जाए. ये सभी के लिए खतरनाक नहीं होतीं, पर जिन लोगों को हृदय की बीमारी होती है या जो कई दवाएँ एक साथ ले रहे होते हैं, उनके लिए यह संयोजन जोखिमभरा हो सकता है.

6.कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स-कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स, जिन्हें सामान्य रूप से स्टेरॉयड कहा जाता है, स्थमा, गठिया और एलर्जी की समस्याओं के इलाज में आमतौर पर दी जाती हैं. पर इनसे हृदय पर गंभीर असर हो सकता है. नाडियन रेस्पिरेटरी जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार ओरल कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स उच्च रक्तचाप और तीव्र दिल के दौरे के जोखिम से जुड़े होते हैं. इसका कारण यह है कि ये दवाएं शरीर में सोडियम और तरल को रोक सकती हैं जिससे रक्त वाहिकाओं में दबाव और दिल पर तनाव बढ़ता है.

वेट लॉस.
7. वज़न घटाने की दवाएं- वज़न घटाने या मोटापा कम करने वाली दवाएं जैसे सिबुट्रामीन (अब कई देशों में प्रतिबंधित), दिल के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं. भूख को दबाने वाली और कुछ मोटापा कम करने वाली दवाएं रक्तचाप को बढ़ा सकती हैं और दिल को उत्तेजित कर सकती हैं, जिससे दिल का दौरा, स्ट्रोक और अनियमित धड़कन का खतरा बढ़ जाता है. अमेरिकन डायबिटीज़ एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया कि इन दवाओं से जुड़े हृदय संबंधी जोखिम तब और बढ़ जाते हैं जब इन्हें डॉक्टर की निगरानी के बिना लिया जाए.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment