[ad_1]
Heavy Earrings Hacks: शादी या पार्टी में भारी झुमके और बड़े इयरिंग पहनना तो हर लड़की को पसंद होता है, लेकिन कई बार इन्हें लंबे समय तक पहनना मुश्किल हो जाता है. कान में खिंचाव, दर्द और असहजता फैशन का मज़ा किरकिरा कर देती है. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों जैसे दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर भी ऐसे कुछ सिंपल हैक्स अपनाकर हेवी इयरिंग को आराम से कैरी करती हैं. तो चलिए जानते हैं कि हेवी इयरिंग किस तरह आप कंफर्टेबली कैरी कर सकती हैं.
हेवी इयरिंग पहनने के लिए फॉलो करें ये हैक्स–
इयर सपोर्ट पैच का करें इस्तेमाल–
आजकल मार्केट में ear lobe support patch आसानी से मिल जाते हैं, जो इयरलॉब के पीछे लगाए जाते हैं. ये पैच झुमकों का वजन को डिवाइट कर देते हैं जिससे कानों में खिंचाव कम हो जाता है.
ट्रांसपेरेंट मेडिकल टेप–
अगर आपके पास सपोर्ट पैच नहीं है तो आप ट्रांसपेरेंट मेडिकल टेप का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इयरिंग के पीछे टेप लगाकर उसे थोड़ा ऊपर खींचकर चिपकाएं. इससे वेट डिवाइट और बैलेंस रहेगा और दर्द नहीं होगा.
लाइटवेट कुंदन या पोल्की-
अगर आपको हेवी लुक पसंद है लेकिन वजन नहीं झेल पातीं, तो लाइटवेट मटीरियल जैसे कुंदन, पोल्की या क्ले बेस्ड इयरिंग चुनें. ये दिखने में भारी लगते हैं लेकिन वजन में हल्के होते हैं.
हेयरस्टाइल से छिपाएं सपोर्ट-
दीपिका पादुकोण जैसे सेलेब्स अपने हेवी ईयरवियर को स्टाइल करने के लिए हेयरस्टाइल का इस्तेमाल करती हैं. अगर आप सपोर्ट पैच या टेप लगा रही हैं, तो ओपन हेयर या साइड पार्टिंग से उसे आसानी से छिपा सकती हैं.
इसे भी पढ़ें: रेड में दिखना चाहती हैं ग्रेसफुल? तमन्ना भाटिया की इस एथनिक स्टाइल से लें आइडिया, सिंपल लुक में भी दिखेंगी रॉयल
छोटे ब्रेक लें-
लंबे समय तक इयरिंग पहनने की बजाय बीच-बीच में कानों को थोड़ा आराम दें. जब कैमरे या मेहमानों के सामने न हों, तो कुछ देर के लिए इयरिंग उतार लें.
शादी या फंक्शन में खूबसूरत दिखना ज़रूरी है, लेकिन उससे भी ज़रूरी है खुद को कंफर्टेबल महसूस करना. इन छोटे-छोटे सेलेब्रिटी-एप्रूव्ड ट्रिक्स को अपनाकर आप हेवी इयरिंग को बिना किसी परेशानी के पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पहन सकती हैं.
[ad_2]
Source link