[ad_1]
नई दिल्ली: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान की नई वेब सीरीज ‘गृहलक्ष्मी’ का पहला लुक सामने आया, कैंसर से जूझते हुए एक्ट्रेस ने की शानदार वापसी. हिना अपनी अदाकारी और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. वह लोगों को इंस्पायर करती हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर है. इस मुश्किल समय में भी उनका हौसला लोगों को इंस्पायर कर रहा है. वह इस टफ टाइम में भी बेहद खुश हैं और कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. उन्हें हाल में में ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड के वार में भी देखा गया था.
अब हिना खान अपनी नई वेब सीरीज ‘गृहलक्ष्मी’ के साथ स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. इस सीरीज़ में हिना ‘लक्ष्मी’ के किरदार में नजर आएंगी और यह सीरीज 16 जनवरी से केवल EPIC ON पर स्ट्रीम होगी. हिना ने इस सीरीज का फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनके फर्स्ट लुक से लगता है कि सीरीज की कहानी में प्यार, धोखा और संघर्ष देखने को मिलेगा.
हिना खान की नए साल की इच्छा
कुछ दिनों पहले हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए नए साल की अपनी ख्वाहिश जाहिर की. उन्होंने मक्का की फोटो शेयर कि थी और उसके साथ लिखा था कि,’अल्लाह इस साल हमें मक्का जरूर बुलाएं, ऐसी दुआ करती हूं.’ यह पोस्ट हिना के दिल की इच्छाओं को साफ दिखाता है,कि एक्ट्रेस को मक्का जाने का बहुत मन है. देखते हैं कि एक्ट्रेस इस साल मक्का जाती हैं या नहीं.
हिना खान ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने खोने के बारे में बात कही थी. उस फोटो में लिखा था,”जब आपका दिल साफ होता है और आपके इमोशन्स प्योर होते हैं, तो आप लोगों को नहीं खोते, बल्कि लोग आपको खो देते है.” हिना का यह क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, और अब सभी यह सोचने पर मजबूर हैं कि उन्होंने यह तस्वीर किसके लिए शेयर की है.
Tags: Entertainment, Hina Khan
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 10:46 IST
[ad_2]
Source link