[ad_1]
HMPV Government advisory: देश में चीन वाले वायरस के मामले आ जाने के बाद हड़कंप मच गया है. सरकार ने इसके लिए राजधानी के अस्पतालों को हाई मोड में रहने के लिए कहा है. एक ही साथ बेंगलुरु और अहमदाबाद में एचएमपीवी वायरस के मामले की खोज हुई है. इसके बाद दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को एक एडवाइजरी जारी की है. मेटान्यूमोवायरस को लेकर आसन्न खतरों को देखते हुए यह एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें राजधानी के सभी सीडीएमओ, एमडी और एमएस डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं.
क्या कहा गया है एडवाइजरी में
एडवाइजरी में अस्पतालों से सभी तरह के सांसों से संबंधी संक्रामक बीमारियों के लिए रियल टाइम रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा गया है. साथ ही सीवर एक्यूट रिस्पाइरेटरी इंफेक्शन से संबंधित इन मामलों को तत्काल इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम वाले पोर्टल में एंट्री करने के लिए कहा गया है. एडवाइजरी में कहा गया कि सीवर एक्यूट रिस्पाइरेटरी इंफेक्शन के सबी मामले और इंफ्लूएंजा के सभी मामलों को आईएचआईपी पोर्टल में सूचीबद्ध करें. एडवाइजरी को मुताबिक अस्पतालों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि जब भी कोई इस तरह के संदेहास्पद मरीज आए तो उनके आइसोलेशन की व्यवस्था हो और तत्काल प्रभाव से उनका इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जाए.साथ ही यह भी सुनिश्चित हो कि संक्रामक बीमारी का प्रसार अन्य में न हो. अस्पतालों से कहा गया है कि वह निजी अस्पतालों के साथ समन्वय स्थापित कर संक्रामक बीमारियों की सही रिपोर्टिंग और उपचार सुनिश्चित करें.
हेल्पलाइन नंबर भी जारी
एडवाइजरी में कहा गया है कि हर हाल में मरीज की सुरक्षा सुनिश्चित हो और अस्पतालों में इलाज के लिए कोई असुविधा न हो. एडवाइजरी के मुताबिक सभी अस्पतालों के सीएमओ से कहा गया है कि हल्के-फुल्के लक्षणों के लिए वे अस्पतालों में पैरासिटामोल, एंटीहिस्टामिन, ब्रोंकोडायलेटर, कफ सीरफ समुचित भंडारण कर लें ताकि इन सबकी कोई कमी न रहे. बीमारी को लेकर समुचित हाईजीन का पूरा ख्याल रखा जाए. इसके अलावा गंभीर मरीजों के लिए किसी भी तरह से वेंटिलेटर की कमी न हो, इसके लिए पहले से सुनिश्चित कर लें. हर तरह से डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को तैयार कर के रखें. सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी बनाया है. हेल्पलाइन नंबर है –helpline no. of DGHS,HQ – 011-22307145 or 011-22300012
वहीं phw4delhi@yahoo.com पर फीडबैक देने को कहा गया है.
Tags: Health, Health News, Health tips, Trending news
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 16:22 IST
[ad_2]
Source link