Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

HMPV Virus symptoms: HMPV वायरस ने दुनियाभर में चिंता बढ़ा दी है, लेकिन यह कोरोना से अलग है. वायरस ने हिमाचल प्रदेश में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर लोगों को घबराने से बचने की सलाह दी है.

X

HMPV वायरस से बढ़ी चिंता! कोरोना से कितना है अलग, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

वायरस 

HMPV symptoms. जहां पूरे विश्व में HMPV वायरस की चर्चा हो रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी इस वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष एडवाइजरी सभी अस्पतालों को जारी कर दी गई है. इस दौरान विशेष हथियात बरतनी के लिए भी हिदायतें दे दी गई है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कर्नल धनीराम शांडिल भी लोगों को इस वायरस के प्रति पैनिक होने की जरूरत नहीं है. इस तरह का संदेश दे चुके हैं. चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटानिमो वायरस (HMPV) ने एक बार फिर दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. कोरोना जख्म अभी भरे भी नहीं है. ऐसे में लोगों की चिंता स्वाभाविक है.

क्या है वायरस के लक्षण?

-खांसी और बहती या भरी हुई नाक.

-बुखार और गले में खराश.

-सांस लेने में कठिनाई या घरघराहट.

-गंभीर मामलों में ब्रोंकाइटिस या निमोनिया

कैसे करें बचाव
हिमाचल में अभी इस वायरस का कोई केस नहीं है, लेकिन आप एहतियातन तौर पर यह जरूर जानें कि भविष्य में अगर परिस्थितियां बिगड़ती है, तो बचाव कैसे करना है, तो इसके लिए आप-
हाथ धोना- साबुन और पानी से 20 सेकंड तक हाथ धोएं.

चेहरा न छूना- बिना हाथ धोए चेहरा छूने से बचें.

मास्क पहनना-भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करें.

सतहों की सफाई- अक्सर छुई जाने वाली सतहों को नियमित रूप से साफ करें. बीमार होने पर घर पर रहें, ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके

क्या बोले सीएमओ कांगड़ा राजेश गुलेरी?
इस पूरे विश्व को लेकर सीएमओ कांगड़ा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने जनता से न घबराने की अपील की है. उनका कहना है कि यह एक सामान्य वायरस है और पहले भी इस तरह के कई वायरस जो है वह देखे जा चुके हैं ऐसे में ऐसी स्थिति में पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. आप कुछ साधारण एहतियात बरत कर इससे बच सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment