Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Sachin Tendulkar Playing Holi: सचिन तेंदुलकर के हाथों कोई बच पाया है क्या? होली के शुभअवसर पर सचिन तेंदुलकर युवराज के कमरे में घुसे और उन्हें रंग से नहला दिया.

Holi 2025: पिचकारी लेकर युवराज के कमरे में घुसे सचिन तेंदुलकर, रंग से नहला दिया, युसूफ पठान ने भी खेली होली, VIDEO

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स ने खेली होली.

हाइलाइट्स

  • सचिन ने युवराज के कमरे में घुसकर उन्हें रंग से नहलाया.
  • युसूफ पठान ने भी सचिन को पानी से नहलाया.
  • वीडियो में सचिन और अन्य खिलाड़ी होली खेलते दिखे.

नई दिल्ली. होली के शुभ अवसर पर टीम इंडिया के क्रिकेटर्स भी इस त्योहार को मनाने में पीछे नहीं हटे हैं. अक्सर कहा जाता है कि रंग लगाने का मजा तभी आता है जब लगवाने वाला इसके लिए तैयार ना हो. युवराज सिंह ऐसे ही लोगों में आते हैं उन्हें भी रंग लगवाना पसंद नहीं है. लेकिन सचिन तेंदुलकर के हाथों कोई बच पाया है क्या. सचिन ने युवराज के कमरे में घसुकर उन्हें रंग से नहला दिया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सचिन तेंदुलकर पिचकारी लेकर युवराज सिंह के कमरे में जाते हैं और उन्हें रंग से नहला देते हैं. इस दौरान सचिन के साथ कई और खिलाड़ी भी थे. सचिन ने युवराज के साथ वाली हरकत अंबाती रायुडू के साथ भी दोहराई. वह रायुडू के भी कमरे में घुसे और उन्हें पूरा रंग से नहला दिया. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

धनश्री को जला रहे युजवेंद्र चहल? कहा- ‘हमारी प्राइवेसी भी…’ कुछ इस तरह मनाई होली



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment