Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Holi safety tips for kids: होली रंगों और मस्ती का त्योहार है, लेकिन बच्चों के लिए यह सुरक्षित होना जरूरी है. क्‍योंकि अगर थोड़ी सी भी लापरवाही हुई तो त्योहार का आनंद फीका पड़ सकता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका ब…और पढ़ें

Holi 2025: होली का मजा होगा दोगुना, बस बच्चों को सिखाएं ये 5 सेफ्टी टिप्स! वरना घट सकती है दुर्घटना

बच्चों को सिखाएं कि रंग खेलते समय अपनी आंखों और मुंह को किस तरह प्रोटेक्‍ट करना है.Image: canva

हाइलाइट्स

  • बच्चों को हर्बल और नेचुरल रंगों से ही खेलने दें.
  • होली खेलते समय बच्चों को फुल स्लीव्स के कपड़े पहनाएं.
  • बच्चों को भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रखें.

Safe Holi celebration for children: होली रंगों और खुशियों का त्योहार है. लेकिन बच्चों की सुरक्षा को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. रंगों में मौजूद केमिकल, पानी से फिसलने का खतरा या अनजाने में आंखों में रंग चले जाना, बच्चों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. ऐसे में जरूरी है कि माता-पिता उन्हें होली खेलने के सही और सुरक्षित तरीके सिखाएं. हर्बल रंगों का इस्तेमाल, आंखों और त्वचा की सुरक्षा, सही कपड़ों का चुनाव और सावधानी से रंग खेलना, जैसी छोटी-छोटी बातें बच्चों को सुरक्षित रख सकती हैं. यहां हम 5 ऐसे सेफ्टी टिप्स बता रहे हैं जो होली खेलने से पहले बच्‍चों को जरूर बता दें, जिससे आप अपने बच्चों के लिए होली का मजा दोगुना कर सकते हैं.

होली पर बच्‍चों को इस तरह रखें सुरक्षित(Best Holi safety practices for children)-

सेफ कलर का करें इस्तेमाल- बच्चों को हमेशा हर्बल और नेचुरल रंगों से ही खेलने दें. केमिकल युक्त रंग त्वचा और आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. बाजार से रंग खरीदते समय उनकी क्‍वालिटी जरूर जांचें.

आंख और मुंह बचाने की दें सलाह- बच्चों को सिखाएं कि रंग खेलते समय अपनी आंखों और मुंह को किस तरह प्रोटेक्‍ट करना है. पानी के गुब्बारे या जबरदस्ती रंग लगाने से चोट लग सकती है. ऐसे में अगर रंग आंखों में चला जाए तो तुरंत साफ पानी से धोएं.

सही कपड़े पहनाएं-होली खेलते समय बच्चों को फुल स्लीव्स के कपड़े और गॉगल्स जरूर पहनाएं. इससे उनकी त्वचा सुरक्षित रहेगी और रंगों से एलर्जी या खुजली नहीं होगी.

तेल लगाएं- होली खेलने से पहले बच्चों के शरीर पर नारियल या सरसों का तेल लगा दें. इससे रंग जल्दी छूट जाएगा और त्वचा सुरक्षित रहेगी. होली खेलने के बाद गुनगुने पानी और माइल्ड साबुन से स्नान कराएं. इसके रंग हट जाएंगे और त्‍वचा डैमेज नहीं होगी. आप बेसन दही की मदद से अगर सफाई करें तो स्किन पर ड्राईनेस नहीं आएगी.

इसे भी पढ़ें: बच्‍चों की छोटी-छोटी गलतियों पर लाल-पीले हो जाते हैं आप? बढ़ सकता है इमोशनल डिस्‍टेंस, पीसफुल पेरेंटिंग का ये है तरीका

भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रखें- बच्चों को होली के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों या अनजान लोगों के बीच भेजने से बचें. उनके साथ रहें और उन्हें सुरक्षित माहौल में ही रंग खेलने दें.

अगर इन जरूरी सावधानियों का पालन किया जाए तो बच्‍चे ही नहीं, पेरेंट्स भी होली का दोगुना मजा उठा सकेंगे और किसी भी तरह की दुर्घटना से बचे रहेंगे.

homelifestyle

Holi 2025: होली का मजा होगा दोगुना, बस बच्चों को सिखाएं ये 5 सेफ्टी टिप्स!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment