Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Homemade Lip Balm : सर्दियां अपने साथ ठंडी हवाएं और रूखी त्वचा लेकर आती हैं. इस मौसम में सबसे पहले असर दिखता है हमारे होंठों पर. ये न सिर्फ फटने लगते हैं बल्कि अपनी नमी और प्राकृतिक रंगत भी खो बैठते हैं. बाज़ार में कई तरह के लिप बाम मौजूद हैं, लेकिन इन सबमें केमिकल्स का प्रयोग होता है, जो लंबे समय में नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में अगर कुछ ऐसा मिले जो प्राकृतिक, असरदार और सुरक्षित हो, तो क्या बात है. बीटरूट यानी चुकंदर, एक ऐसा फल है जो स्वाद और सेहत दोनों में लाभदायक होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे बनाया गया लिप बाम आपके होंठों को मुलायम, चमकदार और गुलाबी बना सकता है? यह बिल्कुल प्राकृतिक तरीका है, जिसमें किसी कृत्रिम तत्व की जरूरत नहीं पड़ती. चुकंदर का रस ना सिर्फ रंगत लाता है, बल्कि इसके अंदर मौजूद पौष्टिक तत्व होंठों को भीतर से पोषण देते हैं.

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि चुकंदर के साथ नारियल तेल, वैसलीन और विटामिन-ई मिलाकर एक ऐसा लिप बाम कैसे तैयार किया जाए, जो बाजारू प्रोडक्ट्स से कहीं बेहतर हो. इसकी खासियत यह है कि इसे बनाना आसान है, खर्चा बेहद कम है और परिणाम इतने शानदार हैं कि आप इसे रोज़ाना इस्तेमाल करना चाहेंगे.

होठों के लिए बीटरूट लिप बाम कैसे बनाएं?
ज़रूरी चीजें
1. चुकंदर – 1 मध्यम आकार का
2. नारियल का तेल – 2 चम्मच
3. वैसलीन – 1 चम्मच
4. विटामिन-ई कैप्सूल – 2 से 3
5. एक साफ कटोरी, चम्मच, छलनी और कंटेनर

बनाने की विधि:
चरण 1:
चुकंदर को अच्छी तरह धोकर छील लें. फिर उसे कद्दूकस करें और छलनी या पतले सूती कपड़े की मदद से उसका रस निकाल लें. आप चाहें तो इसे ग्राइंडर में पीसकर भी रस निकाल सकते हैं. सिर्फ 2 चम्मच रस काफी है.

चरण 2:
अब एक कटोरी में नारियल तेल डालें. यह तेल होंठों को नमी देने का काम करता है और उसे फटने से बचाता है.

चरण 3:
इसी कटोरी में वैसलीन मिलाएं. वैसलीन एक सुरक्षात्मक परत बनाता है जिससे होंठों की नमी बरकरार रहती है.

चरण 4:
अब इसमें विटामिन-ई कैप्सूल का तेल मिलाएं. यह स्किन को पोषण देने के साथ-साथ होठों को मुलायम बनाता है.

चरण 5:
इन सभी को अच्छी तरह मिलाएं. शुरुआत में चुकंदर का रस पूरी तरह नहीं घुलेगा, लेकिन धीरे-धीरे मिलाते रहने से एक अच्छा मिश्रण तैयार हो जाएगा. यह थोड़ा समय जरूर लेगा, लेकिन परिणाम बहुत अच्छा होगा.

चरण 6:
तैयार मिश्रण को किसी छोटे, साफ और सूखे डिब्बे में डालें. यह डिब्बा उबला हुआ और पूरी तरह सूखा होना चाहिए ताकि मिश्रण जल्दी खराब न हो.

चरण 7:
अब इस डिब्बे को 4-5 मिनट के लिए फ्रीज़र में रख दें. इससे लिप बाम थोड़ा जम जाएगा और इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा.

कैसे लगाएं?
-रात को सोने से पहले होंठों को गीला कपड़ा या सॉफ्ट ब्रश से हल्का साफ करें.
-उसके बाद तैयार लिप बाम को ऊंगली से लें और होंठों पर लगाएं.
-बेहतर परिणाम के लिए दिन में भी एक बार लगाएं.

अगर आपके होंठ ज्यादा फटे हुए हों, तो साफ करने की प्रक्रिया न करें, सिर्फ लिप बाम लगाएं. दो-तीन दिन में फर्क दिखने लगेगा.

इसके फायदे क्या हैं?
-होंठों को गुलाबी और चमकदार बनाता है
-फटे होठों को जल्दी ठीक करता है
-बिल्कुल प्राकृतिक और रसायन-मुक्त
-लंबे समय तक चलने वाला मॉइस्चर
-बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक सभी के लिए सुरक्षित

सावधानियां:
-चुकंदर का रस कपड़ों पर दाग छोड़ सकता है, इसे ध्यान से इस्तेमाल करें
-हमेशा साफ बर्तन और चम्मच का प्रयोग करें
-एक बार में ज्यादा मात्रा न बनाएं – 7-8 दिन के लिए ही पर्याप्त हो

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment