[ad_1]
Last Updated:
Housefull 5 Worldwide Box Office Day 4: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन करोड़ों की कमाई कर रही है. विदेशों में भी फिल्म का डंका बज रहा है. जानिए चार दिनों में ‘हाउसफुल 5’ ने दुनियाभर में कितने करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

<strong>नई दिल्ली.</strong> सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. यह फिल्म सिर्फ चार दिनों में ही भारत में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई और विदेशों में भी शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. (फोटो साभार: IMDb)

कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ पर ऑडियंस जमकर प्यार लुटा रही है. मूवी में अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की तिकड़ी छा गई है और इसका फायदा बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त मिल रहा है. चार दिनों में ‘हाउसफुल 5’ ने दुनियाभर में बंपर कमाई कर ली है. (फोटो साभार: IMDb)

हाउसफुल 5 के मेकर्स ने फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है जिसके मुताबिक, चार दिनों में फिल्म दुनियाभर में 161.61 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. बहुत जल्द यह मूवी 200 क्लब में शामिल हो जाएगी. (फोटो साभार: Instagram@nadiadwalagrandson)

अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ ने उनकी पिछली रिलीज ‘स्काई फोर्स’ की लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार कर लिया है, जिसने दुनियाभर में 149 करोड़ कमाए थे. ‘हाउसफुल 5’ अब सलमान खान की ‘सिकंदर’ को पीछे छोड़ने के करीब है, जिसने वर्ल्डवाइड 184 करोड़ रुपये कमाए थे. (फोटो साभार: IMDb)

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है. सोमवार को फिल्म ने 13.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. शुक्रवार को फिल्म ने 24.35 करोड़, शनिवार 32.38 करोड़ और रविवार को 35.10 करोड़ रुपये की कमाई हुई. (फोटो साभार: IMDb)

इस तरह ‘हाउसफुल 5’ सिर्फ चार दिनों में ही भारत में 104.98 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. ऐसा लगता है कि डबल क्लाइमैक्स का आइडिया ‘हाउसफुल 5’ के लिए चमत्कार कर रहा है. यह फिल्म 2025 की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में चौथे स्थान पर है. (फोटो साभार: IMDb)

वैसे अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म को ‘सिकंदर’ और ‘रेड 2’ को पीछे छोड़कर आगे निकलना है. टॉप पर अभी भी विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ है, जिसने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. (फोटो साभार: IMDb)

तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख के अलावा संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे सितारे हैं. (फोटो साभार: IMDb)
[ad_2]
Source link