[ad_1]
Housefull 5 Trailer Review: 27 मई 2025 की दोपहर जब आप सुस्ता रहे थे तभी बॉलीवुड की फेमस फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर आया. आते के साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हो गई. हो भी क्यों न, आधा बॉलीवुड इसमें समाया जो हुआ है. छोटे मोटे सितारे नहीं, सब के सब लीड रोल प्ले करने वाले ‘हाउसफुल 5’ के लिए सपोर्टिंग रोल करने को भी तैयार हो गए. अक्षय कुमार, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन से लेकर पूरी की पूरी फौज, आपको ट्रेलर में दिखाई देगी. हर सीन में एक नया स्टार दिखेगा. सबके करियर के फेमस डायलॉग भी देखने को मिलेंगे. कुल मिलाकर ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर कैसा है, चलिए बताते हैं.
‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर का मोटा-मोटा हिसाब बताए तो एक बार फिर आपको भारी भरकम रकम के पीछे भागते हुए सितारे दिखेंगे. पैसों के लालच के लिए तीन लोग जॉली बनकर आ चुके हैं. सब खुद को रईसदार का बेटा बताकर वो रकम हासिल करना चाहते हैं. मगर कहानी में मोड़ तब आता है जब उस धन्नासेठ की मौत हो जाती है. अब इसमें कोई सस्पेंस नहीं बल्कि कॉमेडी के साथ आपको कहानी की परत दर परत के बारे में पता चलेगा.
‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर में क्या खास
‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर क्रूज पर शुरू होता है और क्रूज पर ही खत्म होता है. शुरुआत होती है एक्टर रंजीत के किरदार की वसीयत नाम करने से. वह अपनी सारी जायदाद जॉली नाम के शख्स को दे रहे हैं. आखिर ये कौन है? इस पहचान के साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और अक्षय कुमार क्रूज पर आते हैं. खुद को धन्नासेठ का बेटा बताते हैं. अब तीनों के बीच खींचातान होती है कि आखिर असली जॉली कौन है. मगर कहानी तब पलट जाती है जब उस रईस आदमी का मर्डर हो जाता है. फिर फरदीन खान, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, संजय दत्त की एंट्री भी होती है.
‘हाउसफुल 5’ में हसीनाओं का लगाया भरपूर तड़का
वहीं हसीनाओं की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस, सौंदर्या शर्मा, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा जैसी एक्ट्रेस भी हैं. सबके हसीन सीन्स भी ट्रेलर में हैं. इतना ही नहीं, अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस के बीच एक सीन होता है. जहां एक्ट्रेस टावल में नजर आती हैं और अक्षय डबल मीनिंग पंच मारते हैं. वहीं एक्ट्रेसेस के कामकाज की बात करें तो ट्रेलर में तो इनका कोई खास रोल दिखता नहीं है. बस स्टीमी सीन्स और ग्लैमरस अदाओं के लिए हीरोइनों का इस्तेमाल किया गया है.
कैसा है ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर
‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर में काफी पंच देखने को मिलते हैं. अक्षय कुमार, रितेश और अभिषेक का फनी अवतार काफी मजेदार लगता है. अक्षय तो बिल्कुल पुराने कॉमिक स्टाइल में आते हैं. वहीं नाना पाटेकर की एंट्री भी गजब है. सभी स्टार्स को स्क्रीन टाइमिंग भी भरपूर दी गई है. हालांकि डबल मीनिंग जोक्स, वहीं पुरानी कहानी मेकर्स ने रिपीट की है. धमाल जैसी कॉमेडी फिल्मों में भी ऐसी ही पैसों की कहानी दिखाई गई थी.
अगर ऐसा हुआ तो…
‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर की एक बात और नोट करने वाली है कि मेकर्स ने पूरी कहानी ही खोलकर रख दी है. अब ये देखना होगा कि थिएटर के लिए उन्होंने क्या बचाकर रखा है. सबसे अहम इस फिल्म के लिए डायलॉग होने वाले हैं. अगर ट्रेलर की तरह ही फिल्म में भर भरकर पंच होंगे तो ये दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो सकते हैं. बता दें तरुण मनसुखानी ने इसे डायरेक्ट किया है तो निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूसर. हाउसफुल 5 फिल्म 6 जून 2025 को थिएटर में आएगी.
[ad_2]
Source link