[ad_1]
Last Updated:
Hyderabad Special Sweet: खूबानी का मीठा, हैदराबाद की पारंपरिक मिठाई, अब ऑस्ट्रेलिया में भी लोकप्रिय हो रही है. भारतीय प्रवासियों ने इसे वहाँ के बाजारों में पेश किया और अब इसे “Indian Apricot Delight” के नाम से …और पढ़ें

Hyderabad Special sweet
हाइलाइट्स
- खूबानी का मीठा ऑस्ट्रेलिया में लोकप्रिय हो रहा है.
- भारतीय प्रवासियों ने इसे वहाँ के बाजारों में पेश किया.
- अब इसे “Indian Apricot Delight” के नाम से जाना जाता है.
Hyderabad Special Sweet: हैदराबाद की रसोई का एक बेहद खास हिस्सा रही मिठाई ‘खूबानी का मीठा’ अब न सिर्फ देशभर में बल्कि विदेशों में भी अपनी मिठास का परचम लहरा रही है. खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया में इस पारंपरिक मिठाई की डिमांड तेजी से बढ़ी है और वहां के लोग भी इसके स्वाद के दीवाने हो रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया में कैसे पहुंचा स्वाद?
हैदराबाद से ऑस्ट्रेलिया तक इस मिठाई के सफर के पीछे वहां बसे भारतीय खासकर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के प्रवासी समुदाय का बड़ा हाथ है. कई प्रवासी परिवारों ने अपने रेस्तरां और फूड स्टार्टअप्स के ज़रिए इस मिठाई को वहां के बाजारों में पेश किया. सोशल मीडिया और फूड फेस्टिवल्स ने इस मिठाई को एक नई पहचान दी.
स्वदेशी स्वाद की वैश्विक उड़ान
यह ट्रेंड इस बात का संकेत है कि भारतीय पारंपरिक व्यंजन और मिठाइयाँ अब वैश्विक मंच पर अपनी जगह बना रहे हैं. खूबानी का मीठा सिर्फ मिठाई नहीं, बल्कि हैदराबाद की सांस्कृतिक और शाही विरासत का प्रतीक है, जो अब विदेशी ज़ुबानों पर भी चढ़ चुका है.
खास बात ये है कि जिस मिठाई को कभी केवल निज़ामों की रसोई तक सीमित माना जाता था, आज वह ऑस्ट्रेलिया की मिठास बन चुकी है. यह न सिर्फ भारतीय व्यंजनों की लोकप्रियता को दर्शाता है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को भी विश्व स्तर पर स्थापित कर रहा है.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link