Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

IAS Amit Gupta, IAS Story: उत्‍तर प्रदेश के एक आईएएस का 15 साल में 14 बार ट्रांसफर हुआ, उनका नाम लिम्का बुक्स में दर्ज है. अभी हाल ही में हुए 33 आईएएस अधिकारियों की लिस्‍ट में भी उनका नाम शुमार है.

IAS Story: 15 साल में 14 जिलों के DM रहने का बनाया रिकॉर्ड, जानें कौन हैं ये आईएएस?

IAS Amit Gupta, IAS Officer, IAS exam: आईएएस अमित गुप्‍ता की कहानी.

हाइलाइट्स

  • IAS अमित गुप्ता का 15 साल में 14 बार ट्रांसफर हुआ.
  • लिम्का बुक्स में सबसे ज्यादा जिलों के DM रहने का रिकॉर्ड दर्ज.
  • अमित गुप्ता अब यूपी परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव हैं.

IAS Story, IAS Amit Gupta: उत्‍तर प्रदेश में लगातार IAS, IPS के तबादले हुए हैं, जिसमें से कई अधिकरियों के ट्रांसफर काफी सुर्खियों में हैं. अभी जो 33 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं. उसमें एक आईएएस अधिकारी ऐसे हैं, जिनका 15 सालों में 14 बार ट्रांसफर हुआ. वह अपने 15 साल के प्रशासनिक करियर में 14 जिलों के डीएम रह चुके हैं. बकायदा उनका नाम लिम्‍का बुक्‍स ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है. आइए आपको बताते हैं ये आईएएस अधिकारी कौन हैं?

तो आपको बता दें कि इस आईएएस अधिकारी का नाम अमित गुप्‍ता है. अमित मूल रूप से मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर के रहने वाले हैं. अमित गुप्‍ता ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक किया है. एक जुलाई 1976 को जन्‍में अमित गुप्‍ता ने वर्ष 2000 में यूपीएसससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) पास की और उनका सेलेक्‍शन आईएएस पद के लिए हुआ. उन्‍हें 4 सितंबर 2000 को यूपी कैडर का आईएएस बनाया गया.

IAS Amit Gupta: मेरठ से शुरू हुआ करियर
आईएएस की ट्रेनिंग के बाद अमित गुप्‍ता ने सबसे पहले 6 जून 2001 को मेरठ के सहायक मजिस्ट्रेट/सहायक कलेक्टर के रूप में अपने प्रशासनिक करियर की शुरूआत की. 10 जुलाई 2002 से 18 फरवरी 2004 तक आगरा के ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट रहे. इसके बाद वह 18 फरवरी 2004 से 30 जून 2004 तक आगरा का सीडीओ बनाया गया फ‍िर उनका ट्रांसफर लखनऊ हो गया. जहां वह 12 जुलाई 2004 तक ऑन वेटिंग रहे. 13 जुलाई 2004 को उन्‍हें जालौन का सीडीओ बनाया गया. 6 मार्च 2005 को उन्‍हें हमीरपुर का डीएम बना दिया गया. जहां वह 4 अप्रैल 2006 तक रहे. इसके बाद वह ललितपुर जालौन कन्‍नौज आदि जिलों में भी कलेक्‍टर रहे.

IAS Amit Gupta, आईएएस अमित गुप्ता, IAS Officer, IAS exam, UPSC, upsc exam, UPSC Exams, IAS officer transfers, आईएएस अधिकारी तबादले, Uttar Pradesh IAS officers, उत्तर प्रदेश आईएएस अधिकारी, Limca Book of Records, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स

IAS Amit Gupta: आईएएस अमित गुप्‍ता का नाम लिम्‍का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज.

डीएम ने बनाया रिकॉर्ड
उनका सबसे छोटा कार्यकाल ललितपुर में सिर्फ आठ दिन का रहा, वहीं उनका सबसे लंबा कार्यकाल बदायूं में पौने दो साल का रहा. 15 साल की फील्ड की नौकरी में अमित गुप्ता का 14 बार ट्रांसफर हुआ.साल 2015 में उनके नाम सबसे ज्यादा जिलों का जिलाधिकारी रहने का रिकॉर्ड लिम्का बुक ऑफ नेशनल रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.अमित गुप्‍ता हमीरपुर, ललितपुर, कन्नौज, जालौन के अलावा फिरोजाबाद, प्रतापगढ़, महाराजगंज, इटावा, बदायूं, पीलीभीत, बिजनौर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी और रायबरेली में भी डीएम रहे.

कई पदों पर रहे अमित गुप्‍ता
अमित गुप्‍ता जिलाधिकारी के अलावा कई मंडलों के कमिश्‍नर भी रहे.आईएएस अमित गुप्ता यूपी सरकार में तकनीकी शिक्षा, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, चिकित्सा शिक्षा और विशेष सचिव, सचिव मुख्यमंत्री भी रहे.इसके बाद वह प्रमुख सचिव के पद पर भी रहे.अब प्रदेश सरकार ने उन्हें अपने वर्तमान पद के साथ-साथ उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का अध्यक्ष भी बनाया है.

homecareer

15 साल में 14 जिलों के DM रहने का बनाया रिकॉर्ड, जानें कौन हैं ये IAS?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment