[ad_1]
नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 32 विकेट झटकने के बाद आईसीसी रैंकिंग में भी इतिहास रच दिया है. जस्सी ने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रिकॉर्ड 908 पॉइंट तक पहुंच गए हैं. बुमराह टेस्ट रैकिंग में इतने रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले पहले भारतीय हैं. उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है.
आईसीसी ने बुधवार को रैंकिंग जारी की. जसप्रीत बुमराह पहले की तरह नंबर-1 बने हुए हैं. वे पिछले सप्ताह 907 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले नंबर पर थे. वे तब 907 रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले पहले भारतीय बने थे. उनसे पहले सबसे ज्यादा रेटिंग का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन (904) के नाम था. ताजा रैंकिंग में पैट कमिंस और कैगिसो रबाडा को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है. कमिंस अब दूसरे और रबाडा तीसरे नंबर पर हैं. जोश हेजलवुड चौथे और मार्को यानसेन पांचवें नंबर पर हैं.
भारत को हराने में अहम भूमिका निभाने वाले स्कॉट बोलैंड ने 29 स्थान की छलांग लगाई है. स्कॉट बोलैंड ने सीरीज में 21 विकेट झटके और इसकी बदौलत टॉप 10 में आ गए हैं. बोलैंड की ताजा रैंकिंग 9 है.
बैटर्स की रैंकिंग में ऋषभ पंत, बाबर आजम और तेम्बा बवूमा को फायदा हुआ है. सिडनी टेस्ट में 61 और 40 रन की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत बैटर्स की रैंकिंग में नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं.
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 16:26 IST
[ad_2]
Source link