Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ICC Women’s T20I Team Of The Year 2024 भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना, ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा को आईसीसी महिला टी20I टीम ऑफ द ईयर 2024 में शामिल किया गया है। लौरा वोल्वार्ड्ट को कप्तान चुना गया। भारतीय खिलाड़…और पढ़ें

ICC T20 टीम ऑफ द ईयर में भारत का जलवा, सिर्फ 1 पाकिस्तानी महिला को जगह

ICC T20 टीम ऑफ द ईयर में भारत का जलवा, सिर्फ 1 पाकिस्तानी महिला को जगह

नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम की विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना, विकेटकीपर ऋचा घोष और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को आईसीसी महिला टी20I टीम ऑफ द ईयर 2024 में शामिल किया गया. इस टीम में पाकिस्तान की सिर्फ 1 खिलाड़ी को जगह मिली है. जबकि साउथ अफ्रीका की दो खिलाड़ियों को जगह दी गई है. सबसे ज्यादा भारतीय टीम की खिलाड़ियों ने इस टीम में जगह बनाई है.

स्मृति मंधाना ने पिछले साल भारत के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और 763 रन बनाए. भारतीय स्टार ने दुनिया की तमाम बैटर को रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया. दूसरी ओर ऋचा ने 21 मैचों में 365 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 156.65 था. बंगाल की इस युवा खिलाड़ी ने 2024 में महिला टीम के लिए दो अर्धशतक लगाए. दीप्ति ने 2024 में भारत के लिए 23 टी20 खेले और 30 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा उन्होंने 115 रन भी बनाए.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment