[ad_1]
नई दिल्ली. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की गेंदबाजों की रैंकिंग में अपने रेटिंग प्वाइंट 904 पर पहुंचा कर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 94 रन देकर नौ विकेट लिए थे जिससे उन्हें 14 रेटिंग अंक मिले. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बुमराह पहले स्थान पर हैं.
इससे उन्होंने न सिर्फ अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की बल्कि गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति भी मजबूत की. बुमराह के पास अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार (26 दिसंबर) से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करके अश्विन को पीछे छोड़कर नया भारतीय रिकार्ड बनाने का मौका होगा. अश्विन ने दिसंबर 2016 में यह उपलब्धि हासिल की थी. इस ऑफ स्पिनर ने हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
रबाडा और हेजलवुड लिस्ट में
दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा (856) और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड (852) भारतीय गेंदबाज के बाद क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके 825 रेटिंग अंक हैं. जो रूट पहले स्थान पर हैं.
जडेजा पहले नंबर पर बरकरार
ट्रैविस हेड अभी इंग्लैंड के जो रूट (895) और हैरी ब्रूक (876) और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (867) से पीछे हैं.ऑल राउंडर की सूची में भारत के रविंद्र जडेजा 424 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गाबा में तीसरे टेस्ट में अपने चार विकेट और 42 रन की बदौलत शीर्ष 10 में जगह बना ली है.
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 17:10 IST
[ad_2]
Source link