Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Delhi Airport: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई सफर के दौरान आपकी तबियत खराब हो जाती है तो इलाज के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी. जी हां, आइजीआई एयरपोर्ट पर मेडिकल हेल्‍प के नाम पर वसूली जाने वाली इस फीस को लेकर पैसेंजर भी खासा नाराज है. यात्रियों की यह नाराजगी आईजीआई एयरपेार्ट के ऑपरेटर दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के साथ-साथ स्‍थानीय प्रशासन से भी है.

यहां आपको बता दें कि आईजीआई एयरपोर्ट के निजीकरण से पहले टर्मिनल वन और टू में सरकारी डिस्‍पेंसरी होती थी. वहीं, एयरपोर्ट की निजीकरण के बाद यह सरकारी डिस्‍पेंसरी बंद हो गईं. इसके बाद, स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए डायल ने मेदांता हॉस्पिटल के साथ अनुबंध किया था. इसी अनुबंध के तहत, मेदांता हॉस्पिटल ने आईजीआई एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल पर मेडिकल सेंटर खोल रखे हैं.

इन मेडिकल सेंटर पर आपात परिस्थितियों को ध्‍यान में रखते हुए सभी इंतजाम किए गए हैं. साथ ही, पैसेंजर्स को किसी भी तरह की मेडिकल हेल्‍प इन सेंटर में उपलब्‍ध कराई जाती है. हालांकि यह बात दीगर है कि अब इस मेडिकल हेल्‍प के लिए फीस का भुगतान करना होता है. नाराज यात्रियों का दावा है कि एयरपोर्ट पर भले ही आपको अपना बीपी चेक कराना हो या बुखार के लिए पैरासीटामॉल लेनी हो, आपको 800 रुपए का भुगतान करना होगा.

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म X पर यूजर नजफगढ़ मंच ने लिखा है कि आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पर First Aid के बोर्ड लगाकर एडवर्टाइज किया गया है. जगह-जगह पर फस्‍ट एड बाय मेदांता हॉस्पिटल का बोर्ड लगाया गया है, लेकिन जब मेदांता डेस्‍क पर जाओ तो आपको ₹ 800 फीस देनी होगी. सरकार बीपी या बुखार नापने और पैरासीटामॉल देने के लिए कोई एक डाक्टर या फार्मासिस्‍ट की व्‍यवस्‍था नहीं कर सकते हैं.

यूजर नजफगढ़ मंच की नाराजगी पर डायल की तरफ से कहा गया कि आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. मेदांता डेस्‍क पर लिया जाने वाला शुल्‍क डॉक्‍टर कंसल्टेशन के लिए है. क्‍योंकि, मेदांता सेंटर पर डॉक्‍टर द्वारा दी जाने वाली दवा प्रिस्क्रिप्शन पर आधारित होती है. वहीं, डायल के इस जवाब पर यूजर नजफगढ़ मंच ने लिखा है कि शिकायत यह है कि सरकार की तरफ से कोई डॉक्टर या फार्मासिस्ट, बीपी या बुखार नापने की मशीन, पीसीएम की गोली और सीपीआर देने वाला कोई है.

एयरपोर्ट पर मेडिकल सेंटर पर ली जाने वाली फीस को लेकर यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की है.

जिस यात्री को मेदांता की सुविधा लेनी होगी, वह मेदांता को फोन कर देगा और एंबुलेंस उसे ले जाएगी, लेकिन यहां सरकार की तरफ से क्या इंतजाम हैं? नजफगढ़ मंच के इस सवाल का डायल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

Tags: Airport Diaries, Delhi airport, Delhi news, IGI airport

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment