[ad_1]
CAT MBA Success Story: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 का रिजल्ट हाल ही में घोषित हुए और 21 वर्षीय धात्री मेहता ने 99.99 पर्सेंटाइल स्कोर कर पूरे देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाली दो लड़कियों में से एक हैं. इस साल कुल 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल का स्कोर किया, जिनमें से केवल एक लड़की है. धात्री (Dhatri Mehta) वर्तमान में आईआईटी बॉम्बे में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर की छात्रा हैं. अपने कठिन पाठ्यक्रम के बीच उन्होंने IIM अहमदाबाद में दाखिला लेने और फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन हासिल करने के अपने लक्ष्य को कभी नहीं छोड़ा है.
पिता भी हैं फाइनेंस में MBA
धात्री का पालन-पोषण एक शैक्षणिक रूप से प्रगतिशील परिवार में हुआ. उनके पिता फाइनेंस में MBA कर चुके हैं, जबकि उनकी माँ होम्योपैथी डॉक्टर हैं. अपने माता-पिता से मिले समर्थन और मार्गदर्शन ने उनकी पढ़ाई के प्रति रुचि को बढ़ावा दिया. धात्री कहती हैं कि पढ़ाई के प्रति मेरा जुनून बचपन से ही था. इसी जुनून ने मुझे JEE एडवांस्ड क्लियर करने और IIT बॉम्बे में दाखिला लेने में मदद की है.
चुनौतियों से भरी तैयारी की यात्रा
CAT की तैयारी उनके लिए आसान नहीं थी. कठिन सेमेस्टर और दो महीने की गहन इंटर्नशिप ने उनकी तैयारी के समय को सीमित कर दिया. फिर भी अपने लक्ष्य को याद रखते हुए, उन्होंने खुद को प्रोत्साहित किया और आगे बढ़ती रहीं. वह बताती हैं कि उनके पिता हमेशा कहते थे कि अगर दूसरे कर सकते हैं, तो आप भी कर सकती हैं. यह मंत्र उनकी प्रेरणा बना.
प्राथमिकता और टाइम मैनेजमेंट
धात्री ने मॉक टेस्ट के माध्यम से अपनी तकनीक को बार-बार परखा है. उन्होंने सेट को उनकी कठिनाई के आधार पर वर्गीकृत किया और उसी क्रम में हल करना शुरू किया. वह बताती है कि CAT की तैयारी और इंजीनियरिंग कोर्स के बीच संतुलन बनाने के लिए टाइम मैनेजमेंट बेहद जरूरी था. यह स्किल उन्हें भविष्य में भी मदद करेगा.
फाइनेंस में रुचि और भविष्य की योजनाएं
धात्री का कहना है कि फाइनेंस हर इंडस्ट्री का आधार है और अपनी तकनीकी पृष्ठभूमि के साथ वह मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग के बीच तालमेल बिठाने वाली भूमिकाओं में योगदान देना चाहती हैं. वह आगे बताती हैं कि वह MBA न करती, तो शायद एकेडमिक करियर अपनाती. लेकिन फिलहाल वह IIM से बुलावे का इंतज़ार कर रही हैं और फाइनेंस में MBA करने के बाद नए अवसरों की ओर अग्रसर होने को लेकर उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें…
किसने बनाया फ्लाईओवर निर्माण का पहला डिजाइन? बहुत कम लोगों को होगा पता, जानें ऐसे सवालों के जवाब
बिना लिखित परीक्षा AAI में नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए होगी ये योग्यता, बढ़िया है मंथली सैलरी
Tags: Cat, Entrance exams, IIM Ahmedabad, Iit, IIT Bombay
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 20:00 IST
[ad_2]
Source link