Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

IML T20 2025 India Vs West Indies: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम जब चैंपियंस ट्रॉफी में व्यस्त है, तब सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गज आईएमएल में जलवा दिखा रहे हैं.

IML 2025: आज ब्रायन लारा-क्रिस गेल की टीम से भिड़ेंगे सचिन-युवराज, कब और कहां देखें Live Streaming

आईएमएल में शनिवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स का मुकाबला है.

हाइलाइट्स

  • आईएमएल में आज भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला होना है.
  • भारतीय मास्टर्स टीम की कप्तानी सचिन तेंदुलकर कर रहे हैं.
  • वेस्टइंडीज की टीम में क्रिस गेल, ब्रायन लारा जैसे दिग्गज शामिल हैं.

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम जब चैंपियंस ट्रॉफी में व्यस्त है, तब सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गज आईएमएल में जलवा दिखा रहे हैं. सचिन इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जो सेमीफाइनल से एक जीत दूर है. इंडिया मास्टर्स की टीम शनिवार को ब्रायन लारा और क्रिस गेल वाली वेस्टइंडीज की टीम से दो-दो हाथ करेगी.

आईएमएल में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स का मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. यह भारत का पांचवा मैच होगा. भारतीय टीम अपने 4 में से 3 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है. हालांकि, अभी सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की नहीं है. वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं. वह 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है.

आईएमएल में सेमीफाइनल की रेस में भारत और वेस्टइंडीज के अलावा श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं. श्रीलंका के 6 और ऑस्ट्रेलिया के 4 अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका अपने 4 में से 3 मैच हारकर खिताबी रेस से बाहर हो चुकी है. इंग्लैंड भी हार की हैट्रिक बनाकर भी इस रेस से बाहर है.

  • आईएमएल में भारत-वेस्टइंडीज मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?

    आईएमएल 2025 में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स का मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. टूर्नामेंट के सारे मैच इसी वक्त शुरू होते हैं. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले किया जाएगा.

  • आईएमएल में भारत-वेस्टइंडीज मुकाबला कहां खेला जाएगा?

    आईएमएल में इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स का मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • आईएमएल 2025 के मुकाबले लाइव कहां देख सकते हैं?

    आईएमएल 2025 के सारे मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉट स्टार एप पर देखी जा सकती है. टीवी पर इसे कलर्स सिनेप्लेक्स लाइव देखा जा सकता है. आप न्यूज 18 हिंदी वेबसाइट पर भी टूर्नामेंट से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

  • homecricket

    आज ब्रायन लारा-क्रिस गेल की टीम से भिड़ेंगे सचिन-युवराज, कब और कहां देखें Live

    [ad_2]

    Source link

    Author

    Write A Comment