Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

India vs Australia ODI Top 5 Bowlers: रोहित शर्मा और विराट कोहली को क्रिकेट के मैदान पर सात महीने बाद देखने के लिए फैन्‍स इंतजार कर रहे हैं. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के वनडे इतिहास में कई ऐसे बॉलर्स हैं जो पूरे बल्‍लेबाजी क्रम को अपने दम पर तहसनहस कर चुके हैं. आइये हम ऐसे ही टॉप-5 बॉलर्स के बारे में आपको बताते हैं.

IND-AUS वनडे इतिहास में किसने लिए सबसे ज्‍यादा विकेट? टॉप-5 में कितने भारतीयब्रेट ली और कपिल देव के रिकॉर्ड शानदार हैं.

रोहित-विराट की 7 महीने बाद वनडे में वापसी और युवा कप्‍तान शुभमन गिल के कंधों पर जिम्‍मेदारी के साथ भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज रविवार को पर्थ में शुरू होने जा रही है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे इतिहास की शुरुआत साल 1980 में हुई थी. अब तक दोनों देशों के बीच कुल 152 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले 5 खिलाड़ियों में दो भारतीय हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक सिर्फ पांच ही गेंदबाज 40+ विकेट हासिल कर सके हैं. आइए, लिस्ट में शामिल उन पांच गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट हासिल किए हैं.

ब्रेट ली : साल 2000 से 2012 के बीच ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने कुल 32 मुकाबलों की 30 पारियों में 257.1 ओवर फेंके, जिसमें 21 की औसत के साथ 55 विकेट हासिल किए. इस दौरान ली ने भारत के विरुद्ध चार बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए.

कपिल देव : भारत को बतौर कप्तान वनडे विश्व कप खिताब जिताने वाले कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1980 से 1994 के बीच 41 मुकाबलों में कुल 338.4 ओवर फेंके, जिसमें 45 विकेट हासिल किए. इंग्लैंड के खिलाफ कपिल देव का सर्वश्रेष्ठ 43/5 रहा.

मिचेल जॉनसन : इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने साल 2006 से 2015 के बीच 220.3 ओवरों में कुल 43 विकेट हासिल किए. इस दौरान जॉनसन ने एक बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया.

स्टीव वॉ : ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज खिलाड़ी लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद है, जिसने साल 1986 से 2001 के बीच भारत के खिलाफ 53 वनडे मैच खेले. इस दौरान स्टीव वॉ ने 257.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 29.46 की औसत के साथ 43 विकेट हासिल किए.

मोहम्मद शमी : भारत के तेज गेंदबाज ने साल 2013 से 2025 के बीच 215.4 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान शमी ने 42 विकेट हासिल किए. इस टीम के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51/5 है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

IND-AUS वनडे इतिहास में किसने लिए सबसे ज्‍यादा विकेट? टॉप-5 में कितने भारतीय

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment