Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Women’s Under19 T20 World cup 2025: भारतीय टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. अगर आप भी इस मैच का लुत्फ लाइव उठाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं समय और चैनल.

Ind U19 vs SA U19: फाइनल में साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया का सामना, कब, किस चैनल पर देख पाएंगे लाइव?

फाइनल में साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया का सामना.

नई दिल्ली. भारतीय महिला अंडर 19 (Women’s Under 19 T20 World cup) क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. अब भारत का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा. यह मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. अगर आप भी इस मैच का लुत्फ लाइव उठाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं समय और चैनल.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच रविवार 2 फरवरी को खेला जाएगा. यह मुकबाला ब्यूमास ओवक में खेला जाएगा. टॉस 11:30 बजे होगा. जबकि मैच दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा. अगर आप भी इस मैच का तुत्फ लाइव उठाना चाहते हैं तो आपको हॉटस्टार एप पर जाना होगा. यहां आप फ्री मैच का लुत्फ उठा पाएंगे और टीम के लिए चीयर कर पाएंगे. टीवी के माध्यम से मैच देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स पर जाना होगा.

Ind W vs Eng W: कौन है परुनिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा? जिन्होंने 3-3 विकेट लेकर अंग्रेजों का किया काम तमाम

फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:

टीम इंडिया का स्क्वॉड- निक्की प्रसाद (कप्तान), सानिया शाल्के, जी तृषा, जी कमलिनी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवासरे, मिथिला विनोद, जोशिता वीजे, सोनम यादव, पारूनिका सिसोदिया, केसरी धृति, आयुषी शुक्ला, अनंदिता किशोर, एमडी शबनम और वैष्णवी शर्मा

साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड- जेम्मा बोथा, सिमोन लॉरेन्स, फे काउलिंग, कायला रेनेके (कप्तान), काराबो मेसो (विकेटकीपर), मिके वैन वूर्स्ट, सेशनी नायडू, लुयांडा नजुजा, एशले वैन विक, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी, डायरा रामलाकन, जे लेह फिलेंडर, डिएड्रे वैन रेंसबर्ग और चैनल वेंटर

homecricket

फाइनल में साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया का सामना, कब, किस चैनल पर देख पाएंगे लाइव

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment