Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

IND vs AUS: इस एक चौके में क्या था कि उछल पड़े कोहली, गंभीर संग किया हाईफाई, छिपाए ना छिपी रोहित की मुस्कान

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पूरे समय दबाव में रहने वाली भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को एक चौका लगते ही जश्न में डूब गई. एक चौका, जिसे देखकर विराट कोहली और गौतम गंभीर उछल पड़े. विराट उछले और तुरंत पलटकर पास बैठे कोच गौतम गंभीर से हाईफाई किया. गंभीर पिछले 10-15 दिन में शायद पहली बार इतना मुस्कुराए. गंभीर के पीछे बैठे कप्तान रोहित शर्मा अपनी चौड़ी मुस्कान को चाहकर भी ना छिपा सके. क्या आप जानते हैं कि आखिर यह चौका किसने लगाया और मैच में इसकी कीमत क्या थी.

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही दिन से दबाव में है. पहले दिन भारत को एक भी विकेट नहीं मिला. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक बनाए. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 445 का स्कोर बनाया और भारत के 4 विकेट 51 रन पर झटक लिए. तीसरे दिन की शुरुआत से भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है. चौथे दिन तो सूरत यह थी कि फॉलोऑन की शर्मिंदगी से कैसे बचा जाए. फॉलोऑन बचाने के लिए 246 रन चाहिए थे और भारत 213 रन पर 9 विकेट गंवा चुका था.

Villain of the match: लाजवाब शतक बनाकर भी विलेन बना बैटर, भारत के लिए वरदान बन गई एक गलती

IND vs AUS 3rd Test: विराट कोहली के लिए दिग्गज ने बनाया प्लान बी, स्टीव स्मिथ से भी ले सकते हैं सबक…

फॉलोऑन खेलने का मतलब होता कि भारत पहली पारी के तुरंत बाद दूसरी पारी में बैटिंग शुरू कर देता. अगर ऐसा होता तो भारत के हारने की आशंका बहुत ज्यादा हो जाती. जाहिर है टीम इंडिया से लेकर फैंस तक चाह रहे थे कि फॉलोऑन बच जाए. लेकिन बचे कैसे. टीम के टॉप-9 बैटर आउट होकर पैवेलियन में बैठे थे. अब सारी निगाहें जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की आखिरी जोड़ी पर टिकी थीं. इनमें से कोई एक भी गलती कर दे तो भारत ढेर. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

भारत ने फॉलोऑन बचा लिया और इसमें यूं तो बड़ी भूमिका केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की रही. लेकिन ये दोनों भी टीम को मझधार में छोड़कर लौट चुके थे. यह भी नहीं कह सकते कि नाव किनारे आ गई थी. 39 रन बाकी रहने का मतलब यह था कि नाव अभी बीच दरिया में ही थी, जिसे पार लगाने का जिम्मा 10वें और 11वें नंबर के बैटर आ पड़ा था. आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने यह जिम्मेदारी बखूबी संभाली. 75वें ओवर की शुरुआत हुई तो टीम का स्कोर 242 रन था. अब सिर्फ एक चौका चाहिए था. पैट कमिंस के हाथों में गेंद थी, जो मैच में सबसे ज्यादा 4 विकेट ले चुके थे. लेकिन आकाश दीप ने इन आंकड़ों की परवाह नहीं की. कमिंस ने आकाश दीप को सीने की ऊंचाई पर गेंद की, जिस पर भारतीय बैटर ने शानदार कट लगाया. गेंद और बैट के संपर्क के साथ ही यह तय हो गया था कि यह बाउंड्री के पार जाए बिना नहीं मानेगी. गली में खड़े फील्डर ने छलांग लगाकर गेंद को रोकने की औपचारिक कोशिश की. फील्डर नाकाम रहा और गेंद के बाउंड्री पार जाने से पहले ही विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में छलांग लगा चुके थे.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment