[ad_1]
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा. यह मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा. 3 मुकाबलों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था. चौथे टेस्ट मैच के लिए समय में बदलाव होगा. हालांकि. लाइव स्ट्रीमिंग का चैनल वही रहेगा. आइए जानते हैं यह मैच कितने बजे से शुरू होगा और किस चैनल पर आएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट के लिए टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे होगा. वहींं, मैच 5 बजे सुबह से शुरू होगा. ऐसे में भारतीय फैंस को अपनी नींद खराब करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा. आप इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के किसी चैनल पर जाकर देख पाएंगे. ओटीटी के जरिए मैच देखने के लिए आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर जाना होगा.
विनोद कांबली के लिए एकनाथ शिंदे ने बढ़ाया हाथ, तो भावुक हो गए पूर्व क्रिकेटर, वीडियो वायरल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, सैम कोनस्टास, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा , जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, तनुष कोटियन, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर
Tags: India vs Australia, Team india
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 15:48 IST
[ad_2]
Source link