[ad_1]
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अब तक अच्छा रहा है. हालांकि, दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया को बड़ा झटका तब लगा जब टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चले गए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने अच्छी बल्लेबाजी की है और एक अच्छा टारगेट देने पर नजर है.
अगर बुमराह बाहर हुए तो टीम इंडिया की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पर आएगी. मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने इस सीरीज की 4 मैचों में अब तक 16 विकेट्स अपने नाम किए हैं. वहीं, 5वें टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए हैं. ऐसे में दूसरी पारी में उनसे टीम इंडिया उम्मीद कर सकती है सिराज अच्छी गेंदबाजी करें और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को जल्दी से जल्दी पवेलियन की राह दिखाए.
वहीं, भारत गेंदबाजी में जिससे उम्मीद कर सकता है वो है तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा. प्रसिद्ध को आकाशदीप की जगह टीम में शामिल किया गया है. कृष्णा ने आते ही 5वें टेस्ट की पहली पारी में कहर बरपाया. प्रसिद्ध ने पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने स्टीव स्मिथ, वेबस्टर और एलेक्स कैरी का विकेट लिया था. इससे समझ आ रहा कि सिडनी की पिच उनके लिए अच्छी साबित हो रही है और भारत उनसे उम्मीद कर सकता है.
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 22:08 IST
[ad_2]
Source link