[ad_1]
नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 मैचों ने 30 विकेट झटके हैं. उन्होंने मौजूदा सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. बुमराह इस सीरीज में विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं. अब उनके पास एक बड़ा और पुराना रिकार्ड तोड़ने का मौका हैं. बुमराह भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से कुछ विकेट दूर हैं . उन्हें इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में कमाल दिखाना होगा.
जसप्रीत बुमराह विकेट के मामले इन सीरीज में टॉप पर हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज पैट कमिंस हैं. कमिंस ने 4 मैचों में 20 विकेट लिए हैं, जबकि सिराज ने 16 विकेट लिए हैं. बुमराह और कमिंस के बीच अभी फिलहाल 10 विकेट का फासला है.
बुमराह तोड़ सकतें हैं एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड
भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड बीएस चंद्रशेखर के नाम दर्ज हैं. उन्होंने 1972-73 में खेली गई 5 मैचों की सीरीज में 35 विकेट झटके थे. इस लिस्ट में दूसरे नाम पर वीनू मांकड़ और सुभाष गुप्ते हैं. उन दिनों ने 34-34 विकेट लिए थे. अब बुमराह के पास इन सभी को पीछे छोड़ने का मौका है. बुमराह को इसके इए 6 विकेट लेने होंगे और उनके पास 2 पारियां होंगी. बुमराह यदि 6 विकेट लेते हैं तो वो 52 साल पुराना रिकार्ड को तोड़ देंगे.
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज –
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 16:20 IST
[ad_2]
Source link