Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

IND vs AUS: ‘मैं नहीं चाहता था स्थिति हाथ से निकले…’ कोहली- कोंस्टास की भिड़ंत पर बोले ख्वाजा

नई दिल्ली. कई पूर्व खिलाड़ियों को चौथे टेस्ट के पहले दिन युवा सैम कोंस्टास के साथ विराट कोहली का टकराना पसंद नहीं आया और ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का कहना है कि उन्होंने तनाव कम करने के लिए बीच बचाव किया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि स्थिति हाथ से निकल जाए. ख्वाजा उस समय क्रीज पर थे जब चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर में यह घटना घटी. कोहली और कोंस्टास के कंधे टकराए और दोनों एक-दूसरे की ओर देखने लगे जिसके बाद उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई.

ख्वाजा ने ‘एबीसी’ को बताया, ‘‘मैं दूसरी ओर जा रहा था और जैसे ही मैंने मुड़कर देखा तो मैंने उन्हें टकराते हुए देखा. मैं सोच रहा था, ‘क्या हो रहा है?’ सैमी अटैकिंग खेल रहा था. मैं बस स्थिति को शांत करने आया. भावनायें ठीक हैं. लेकिन सैम और बुमराह और विराट के बीच पूरे समय थोड़ी तनातनी चल रही थी. लेकिन मैं नहीं चाहता था कि यह किसी शारीरिक संपर्क से खराब हो. ’’ ख्वाजा ने तुरंत कोहली के गले में हाथ डालकर उन्हें अलग किया. मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की जिसके बाद मामला जल्द ही शांत हो गया.

IND vs AUS: ‘उसने सहवाग की याद दिलाई…’ 19 साल के ऑस्ट्रेलिया बैटर पर रवि शास्त्री मेहरबान

पूर्व खिलाड़ी जस्टिन लैंगर, माइकल वॉन और अंपायर साइमन टफेल को भी लगता है कि कोहली की गलती थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच लैंगर ने ‘सेवन नेटवर्क’ के लिए कमेंट्री के दौरान कहा, ‘‘हमें किसी भी क्रिकेट में ऐसा देखना पसंद नहीं है. ’’ वॉन ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘‘विराट कोहली इतने अनुभवी खिलाड़ी हैं. 19 साल के खिलाड़ी पर खीझ उतारना ठीक नहीं. विराट ही सैम के पास जाकर टकराया. ’’

इसके अलावा टफेल ने कहा, ‘‘दिख रहा है कि विराट कोहली ही सैम कोंस्टास से टक्कर के लिए अपनी जगह बदल कर उसकी ओर जा रहे हैं. ’’ बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भारत के स्टार बल्लेबाज पर कोंस्टास से भिड़ने के कारण मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और उनके खाते में एक डिमैरिट अंक भी जोड़ा गया है.

Tags: India vs Australia, Usman khawaja, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment