[ad_1]
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि हाल ही में उनका बल्लेबाजी फॉर्म औसत रहा है लेकिन वह अपने खेल को लेकर अच्छा महसूस कर रहे हैं जिससे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी दो टेस्ट के लिये उम्मीद बंधती है. अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ में पहला टेस्ट नहीं खेल सके रोहित इस दौरे पर 3, 6 और 10 रन ही बना सके हैं . मैच के बाद रोहित शर्मा को पुजारा और रहाणे की भी याद आई.
गाबा पर तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद रोहित ने अपनी बल्लेबाजी का ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा ,‘‘ मैं अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा हूं. इसे स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन मुझे पता है कि मैं कैसे तैयारी कर रहा हूं . इसमें कोई कमी नहीं है , बस क्रीज पर अधिक समय टिकने की जरूरत है और यह जल्दी ही होगा . जब तक मेरा दिमाग, मेरा शरीर और मेरे पैर अच्छे चल रहे हैं, मैं खुश हूं . कई बार आंकड़ों से आपको लगता है कि बहुत समय से बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन मेरे लिये यह मायने रखता है कि मुझे दिमाग में कैसा लग रहा है या मैं कैसी तैयारी कर पा रहा हूं . यह सबसे अहम है .’’
पुजारा रहाणे के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा,” हमने साथ में इतना खेला है कि जब ये जाते हैं तो उनकी कमी खलती है . हम हमेशा दोस्त हैं . हम दौरों पर साथ नहीं होंगे लेकिन मिलते रहेंगे . अजिंक्य मुंबई में रहता है तो मैं उससे मिलता रहता हूं . पुजारा राजकोट में छिपा रहता है तो इतना मिलना नहीं हो पाता . अश्विन भी आपके साथ होगा तो मिलता रहेगा. रहाणे ने संन्यास नहीं लिया है ( तुम मरवाओगे यार ) ऐसे सवाल पूछकर मुझे मुश्किल में डाल देते हो . पुजारा ने भी संन्यास नहीं लिया है . वो दोनों वापसी कर सकते हैं .’’
तीसरे टेस्ट में फॉलोआन टालने पर भारतीय ड्रेसिंग रूम के जश्न की आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और मीडिया ने आलोचना की है लेकिन रोहित ने कहा कि उस समय जश्न में कोई बुराई नहीं थी. उन्होंने कहा ,‘‘ इससे फर्क नहीं पड़ता . मैं इतनी बार यहां खेल चुका हूं कि दिमागी जंग को समझता हूं . मेरी निजी राय यह है कि उस समय हम खेल में पीछे थे और फॉलोआन टालना हमारे लिये बड़ी बात थी . इसकी खुशी मनाने में कोई बुराई नहीं है .’’
Tags: Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara, India vs Australia, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 16:06 IST
[ad_2]
Source link