[ad_1]
Last Updated:
Ind Vs Aus Semifinal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमी फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. ये मैच हर भारतीय के लिए खास था. क्योंकि कोई भी वर्ल्ड कप 2023 की वो फाइनल मैच नहीं भूल पाया था. मैच में …और पढ़ें

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमी फाइनल भारत ने अपने नाम कर लिया है. दुबई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप 2023 फाइनल का बदला लेकर ये बता दिया कि वर्ल्ड कप नहीं जीत सके तो क्या… लेकिन हम वर्ल्ड चैंपियंस तो बनने का दम अभी भी रखते हैं. इस मैच में जबरदस्त जीत के साथ भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस पर बॉलीवुड सेलेब्स भी रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाए. जीत की छक्का जैसा ही लगा, तो पूरी टीम खुशी से झूम उठी. लेकिन 84 रन बनाकर पवेलियन में बैठे विराट ने इस जीत के बाद अपनी पत्नी को देखकर जो किया, वो अब वायरल हो रहा है.
स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत ने मात दे दी. विराट कोहली ने शानदार 84 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए. हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनकी पत्नी अनुष्का उन्हें चेयर करने के लिए स्टेडियम में पहुंची थी. विराट अपना शतक पूरा नहीं कर सके. इसका एक्ट्रेस को काफी दुख हुआ, जो उनके चेहरे पर साफ देखा गया. हालांकि, जैसे ही भारत ने जीत दर्ज की तो विराट कोहली ने पत्नी को देखकर कुछ ऐसा किया कि वो खुद को रोक नहीं सकी पहले को शरमाईं और फिर ताली बजाकर खुशी जाहिर की.
कोहली के एक्शन पर ‘भाभी’ का रिएक्शन
राहुल ने जैसे ही जीत का छक्का लगाया तो कोहली खुशी से झुन उठे. उन्होंने तुरंत अपने हाथ की दोनों मुट्ठी बंद की और पत्नी की तरफ देखकर इशारा किया, जैसे वो कह रहे हो, ‘हमने कर लिया… We Did It.’ कोहली ने जैसे ही स्टैंड में अनुष्का की तरफ नजरें घुमाईं, तो पहले तो क्रिकेटर को देख शरमाई और फिर इस जीत के जश्न को खुद रोक नहीं सकीं. विराट को उन्होंने एक प्यारी से स्माइल दी और तालियां बजाकर खुशी जाहिर की.
Virat Kohli’s reaction to Anushka Sharma after the Victory🥹🧿❤️ pic.twitter.com/wKCG9beLgX
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) March 4, 2025
[ad_2]
Source link