Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

IND vs AUS: ‘2-3 साल से मेहनत कर रहा हूं, तभी यहां…’ खेल के बाद क्या बोले नीतिश रेड्डी?

नई दिल्ली. नीतिश रेड्डी अपने आलोचकों को गलत साबित करना चाहते थे जो टेस्ट फॉर्मेट में उनकी काबिलियत पर संदेह करते थे और एमसीजी के मैदान पर शतक जड़कर उन्होंने यह संदेश दिया कि वह क्रिकेट के उच्चतम स्तर के खिलाड़ी हैं. कुछ पूर्व खिलाड़ी रेड्डी के टेस्ट खिलाड़ी के रूप में उभरने को लेकर संशय में थे जिसमें पूर्व मुख्य चयनकर्ता भी शामिल था. लेकिन छह पारियों में 293 रन बनाकर और 58 से अधिक के बल्लेबाजी औसत से उन्होंने इन सभी को करारा जवाब दिया है.

रेड्डी की 114 रन की पारी की बदौलत भारत पहली पारी में 369 रन बनाने में सफल रहा. इस शतक की बदौलत युवा बल्लेबाज ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. क्या आपको कभी लगा कि आप इस टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे? रेड्डी ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद अपनी निराशा साझा करते हुए कहा, ‘‘कुछ लोगों को मुझ पर संदेह था जैसे आईपीएल खेलने वाला कोई युवा खिलाड़ी इतनी बड़ी सीरीज में प्रदर्शन नहीं कर सकता. मैं जानता हूं कि बहुत से लोग इस तरह की बातें करते थे. ’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं बस उन्हें यह अहसास दिलाना चाहता हूं कि उन्होंने मेरे बारे में जो कुछ कहा है, वह गलत है और मैं यही कर रहा हूं. मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं भारतीय टीम के लिए अपना शत प्रतिशत देने के लिए यहां हूं. ’’ यह पूछे जाने पर कि वह पिछले एक महीने को कैसे देखते हैं जिसमें उनका जीवन बदल गया, उन्होंने तुरंत जवाब दिया ‘‘मुझे लगता है कि आप लोगों के लिए यह एक या दो महीने ही हैं. लेकिन मेरे लिए यह पिछले दो से तीन साल हैं. मैं अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर कितनी मेहनत कर रहा हूं. ’’

नीतिश ने आगे कहा, ‘‘पहले आईपीएल सत्र के बाद मुझे अहसास हुआ कि मुझे अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना पड़ेगा और मैंने एक योजना बनाई. सत्र के इतर जब मुझे समय मिला तो मैंने अपनी बल्लेबाजी पर बहुत काम किया और अब इससे नतीजे मिल रहे हैं. यह एक महीने या दो महीने की बात नहीं है. मैंने पिछले दो-तीन साल से यहां तक ​​पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. ’’

FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 17:45 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment