[ad_1]
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पहले तीन दिन बैकफुट पर रहने वाली भारतीय टीम ने चौथे दिन वापसी की. केएल राहुल, रवींद्र जडेजा के बाद आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने दमदार बैटिंग कर हार का खतरा कम कर दिया. लेकिन खतरा टला है, हार नहीं. मैच के पांचवें दिन अगर बारिश नहीं हुई तो 98 ओवर का खेल हो सकता है. कई बार इतने ओवर हार-जीत तय करने के लिए काफी होते हैं. भारत ने फॉलोऑन टाला है, पर मैच पर पकड़ ऑस्ट्रेलिया की ही मजबूत है.
गाबा टेस्ट मैच के आखिरी दिन यानी बुधवार को भारत या ऑस्ट्रेलिया का क्या प्लान हो सकता है. यह समझने के लिए पहले मैच रोके जाने तक की स्थिति समझ लेते हैं. चौथे दिन जब खेल रुका तो भारत ने 9 विकेट पर 9 विकेट पर 252 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 445 है. यानी भारत अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 193 रन पीछे है.
पांचवें दिन क्या होगा ऑस्ट्रेलिया का प्लान
ऑस्ट्रेलिया की पहली कोशिश भारत को जल्दी आउट करने की होगी, ताकि उसे ज्यादा से ज्यादा लीड मिली. मान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया को 180 रन की लीड मिली. तब वह तेजी से बैटिंग करके 140-150 रन बनाने की कोशिश करेगा. ऐसा करके वह भारत को 330-340 रन का लक्ष्य देना चाहेगा. वह यह भी ध्यान रखेगा कि भारत को 60 ओवर से ज्यादा बैटिंग दे पर 70 से ज्यादा नहीं.
भारत का प्लान नंबर-1
भारतीय टीम को मैच की चौथी ईनिंग में बैटिंग करनी है. उसके पास ऑस्ट्रेलिया को काउंटर करने के दो प्लान होंगे. पहला तो यह कि ऑस्ट्रेलिया को तेजी से रन ना बनाने दे. भारतीय टीम कोशिश करेगी कि वह चौथे दिन पहली पारी में 5-10 ओवर बैटिंग और करे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को करीब 40 ओवर बैटिंग कराए. इससे भारत को आखिरी पारी में 50 से कम ओवर बैटिंग करनी होगी और उसके लिए मैच बचाना आसान हो जाएगा.
भारत का प्लान नंबर-2
भारतीय टीम का दूसरे प्लान या प्लान बी की जरूरत तब पड़ेगी, जब पहला फेल हो जाए. जैसे कि भारत की पहली पारी एक-दो ओवर में ही खत्म हो जाए. फिर ऑस्ट्रेलिया 30 ओवर में 150 रन बनाकर पारी घोषित कर दे. अगर ऐसा हुआ तो भारत को 60 ओवर में 340 रन से बड़ा लक्ष्य मिलेगा. चौथी पारी में बैटिंग कभी भी आसान नहीं होती. भारत समेत दुनिया की सभी टीमें चौथी पारी में 60 ओवर के भीतर कई बार ऑलआउट हो चुकी हैं. ऐसे में भारत को अपनी आखिरी पारी में डटकर बैटिंग करनी होगी. भारतीय खिलाड़ी पहली पारी में राहुल-रवींद्र और बुमराह-आकाश से प्रेरणा ले सकते हैं, जिनकी बदौलत टीम ने पहली पारी में 74 ओवर खेल लिए हैं.
कैसा होगा ब्रिस्बेन का मौसम
ब्रिस्बेन में बुधवार के लिए ऑस्ट्रेलियन मौसम विभाग की भविष्यवाणी मंगलवार जैसी है. इसके मुताबिक दिन में तेज बारिश नहीं होगी. इसकी बजाय संभावना ये है थोड़ी-थोड़ी देर के लिए कई बार बारिश हो. इससे खेल प्रभावित तो होगा, लेकिन लंबे समय के लिए नहीं रुकेगा. ब्रिस्बेन के चौथे दिन यानी मंगलवार को 98 ओवर का खेल होना था, पर हुए थे 57.5 ओवर. बाकी खेल बारिश में धुल गया था.
Tags: India vs Australia
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 05:41 IST
[ad_2]
Source link