Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

IND vs AUS 3rd Test: भारत ने ब्रिस्बेन में पलटी बाजी, ड्रॉ कराया मैच, अब खुशी-खुशी मेलबर्न जाएगी टीम इंडिया

नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए मैच ड्रॉ करा लिया है. मैच के पहले 3 दिन बैकफुट पर रहने वाली टीम इंडिया ने चौथे और पांचवें दिन गजब का पलटवार किया. पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य दिया. भारत ने जवाब में जब बिना विकेट खोए 8 रन बनाए थे; तब बारिश शुरू हो गई. जब देर तक बारिश नहीं थमी तो दोनों टीमें ड्रॉ पर सहमत हो गईं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 3 मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर हैं. भारत ने सीरीज का पहला टेस्ट जीता था. सीरीज का दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता. इसके बाद ब्रिस्बेन में बाजी बराबरी पर खत्म हुई. इसके साथ ही सबको मेलबर्न का इंतजार बढ़ गया है. दोनों टीमों के बीच मेलबर्न में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा.

Ravichandran Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास से दुनिया हैरान, विकेटों का पहाड़ खड़ा कर क्रिकेट को कहा अलविदा

WTC Final Scenarios: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट ड्रॉ होने का फायदा किसे मिला, कितना बदला पॉइंट टेबल

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 445 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 74 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद भारत पर फॉलोऑन टालने का दबाव था. केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन बैटिंग कर फॉलोऑन के लिए जरूरी 246 रन का आंकड़ा पार कराया. भारतीय पारी मैच के पांचवें दिन बुधवार सुबह 260 रन पर सिमटी.

पहली पारी भारत पर 185 रन की लीड लेने वाले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में तेजी से बैटिंग की. उसने 18 ओवर में 7 विकेट खोकर 89 रन बनाए और पारी समाप्ति की घोषणा कर दी. इरादा साफ था कि मैच का नतीजा निकले. भारत को 54 रन में 275 रन का लक्ष्य मिला. भारत ने जब 2.1 ओवर में बिना विकेट खोए 8 रन बनाए थे, तब बारिश आ गई. तकरीबन एक घंटे तक खेल शुरू नहीं हो सका. इसके बाद दोनों टीमें ड्रॉ के लिए राजी हो गईं. पहली पारी में शानदार शतक बनाने वाले ट्रैविस हेड (152) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

मैच ड्रॉ होने के बाद भले ही सीरीज बराबरी पर हो लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इसे जीत की तरह देख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम मैच में जहां थे वहां से वापसी करना शानदार रहा. यह सबूत है कि हमारी टीम कभी भी हार नहीं मानती. यह एक तरह से हमारे लिए छोटी सी जीत ही है’

Tags: India vs Australia, Jasprit Bumrah, Team india, Travis Head

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment