[ad_1]
नई दिल्ली. भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने के लिए 334 रन या इससे बड़ा लक्ष्य देने की तैयारी कर ली है. यह ऐसा लक्ष्य है, जो इस मैदान पर हासिल करना आसान नहीं है, लेकिन असंभव नहीं है. इंग्लैंड की टीम मेलबर्न के इसी मैदान पर 322 रन का लक्ष्य हासिल कर चुकी है. भारत ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन टेस्ट में 328 रन चेज करके हराया था.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं. उसे पहली पारी में 105 रन की बढ़त भी हासिल है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर 333 रन की बढ़त ले चुकी है. अगर ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी 228/9 के स्कोर पर घोषित करता है तो भारत को 334 रन का लक्ष्य मिलेगा. अगर ऑस्ट्रेलिया पांचवें दिन बैटिंग करता है तो भारत का लक्ष्य और बड़ा हो सकता है.
एमसीजी में रिकॉर्ड चेज इंग्लैंड के नाम
एमसीजी यानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. इंग्लैंड ने एक बार यहां 322 रन का टारगेट चेज किया है. उसने ऐसा 1928 में किया था. अब भारत को 334 रन या इससे बड़ा लक्ष्य हासिल करना है. यह ऐसा काम है, जो मेलबर्न में कभी नहीं हुआ है. लेकिन अगर यह इतना मुश्किल है तब रवि शास्त्री और संजय मांजरेकर जैसे दिग्गज भारत की जीत के मौके क्यों देख रहे हैं. इसका जवाब भारतीय टीम के प्रदर्शन में छिपा है.
3 साल पहले 328 रन चेज कर जीता भारत
भारत ने तीन साल पहले ब्रिस्बेन में 328 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी. जिस टीम ने यह जीत दर्ज की थी, उसके आधे खिलाड़ी मेलबर्न में भी खेल रहे हैं. ऋषभ पंत ने तब मैचविनिंग पारी खेली थी. वॉशिंगटन सुंदर-मोहम्मद सिराज का भी जीत में योगदान था.
400 रन बनाकर भी जीत चुका है भारत
भारत दुनिया की पहली क्रिकेट टीम है, जिसने टेस्ट मैच में 400 रन से बड़ा लक्ष्य हासिल किया था. उसने 1974 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथी पारी में 406 रन बनाकर मैच जीता था. और इंग्लैंड के खिलाफ 387 रन का सक्सेजफुल चेज कौन भूल सकता है. कोई शक नहीं भारतीय फैंस मेलबर्न में जीत की उम्मीद कर रहे हैं.
भारत की बैटिंग लाइनअप गहरी
भारतीय बैटिंग लाइअप में आठवें नंबर तक दमदार बैटर मौजूद हैं. नीतीश रेड्डी का शतक और वॉशिंगटन सुंदर का अर्धशतक इस बात का सबूत है कि यदि भारत चौथी पारी में अच्छी शुरुआत करता है तो मिडिल-लोअरऑर्डर ऑस्ट्रेलिया को नाकों चने चबवा सकता है.
Tags: Australian Cricket Team, Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Team india
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 12:45 IST
[ad_2]
Source link