Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

IND vs AUS 5th Test Day 2 LIVE: दूसरे दिन का खेल शुरू… भारतीय गेंदबाजों का आज मुश्किल इम्तिहान

India vs Australia 5th Test Live Cricket Score: साल बदला… दिन बदला.. ग्राउंड भी बदल गया, लेकिन जो नहीं बदला है वो है भारतीय बल्लेबाजों का हाल. भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टकरा रही हैं. नए साल में भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत बेहद खराब रही. सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी पहली पारी में 185 रन पर ढेर हो गई. एक भी बल्लेबाज हाफ सेंचुरी तक नहीं जड़ सका. पहले दिन स्टंप्स पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 1 विकेट पर 9 रन बना लिए थे. आज सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी जल्दी से जल्दी समेटनी होगी ताकि वो पहली पारी में ज्यादा लीड ना ले सकें. जसप्रीत बुमराह इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. दूसरे दिन सुबह के सेशन में बुमराह से ज्यादा उम्मीदें होंगी. इस समय बुमराह के कंधों पर शानदार गेंदबाजी करने के साथ साथ कप्तानी की भी जिम्मेदारी है.

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 9 रन बनाए थे. कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने खराब फॉर्म से जूझ रहे उस्मान ख्वाजा (02) को पवेलियन भेज दिया. युवा ओपनर सैम कोंस्टास 7 रन बनाकर खेल रहे थे जिन्होंने बुमराह को पहली गेंद पर चौका लगाया. बुमराह और कोंस्टास के बीच हल्की बहस भी देखी गई. इससे पहले बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को अति रक्षात्मक खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा.

टी20 में बने 429 रन… 6 गेंद पर चाहिए थे 22 रन, गेंदबाज ने अकेले पलट दी बाजी, विपक्षी के जबड़े से छीन ली जीत

रोहित बाहर, कोहली अंदर
रोहित का मैच से बाहर रहने का फैसला जहां भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया.वहीं लगातार खराब खेल रहे कोहली को टीम में बनाए रखने का कारण समझ में नहीं आया. कोहली के पास पारंपरिक प्रारूप की टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिये अब बस एक पारी बची है. अगर पर्थ टेस्ट के शतक को छोड़ दिया जाये तो कोहली ने पिछली 20 टेस्ट पारियों में सिर्फ 17 . 57 की औसत से रन बनाए हैं. कोहली पहली ही गेंद पर आउट होने से बच गए लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके और लंच के बाद स्कॉट बोलैंड ने ही उन्हेंऑफ स्टम्प से बाहर गेंद डालकर स्लिप में लपकवाया.

पंत ने मैच के हालात के अनुरूप बल्लेबाजी की
ऋषभ पंत ने मैच के हालात के अनुरूप खेला और जोखिम उठाने से बचते रहे. मेलबर्न में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाने वाले पंत ने कई प्रहार झेलते हुए पूरा दूसरा सत्र निकाला. उन्होंने ब्यू वेबस्टर को स्ट्रेट छक्का लगाया लेकिन इसके अलावा उन्हें बाजुओं पर, हेलमेट पर और पेट में दो बार गेंद लगी.

अधिक पढ़ें …

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment