[ad_1]
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक बार फिर जो काम मेजबान बॉलर नहीं कर सके, वह अंपायर ने कर दिया. यशस्वी जायसवाल मेलबर्न टेस्ट में जब जमकर बैटिंग कर रहे थे और ऑस्ट्रेलिया की जीत के सामने दीवार की तरह खड़े थे तब थर्ड अंपायर ने एक ऐसा निर्णय दिया जो भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल गया. यह ऐसा निर्णय था, जिसके तुरंत बाद संजय मांजरेकर ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में पहली बार किसी बैटर को इस तरीके से आउट होते देखा गया है. यह बिलकुल भी सही नहीं लग रहा है. सुनील गावस्कर ने तो साफ कहा कि यह नॉटआउट है.
यशस्वी जायसवाल को जब आउट दिया गया तब वे 84 रन बनाकर खेल रहे थे. उनका साथ वॉशिंगटन सुंदर दे रहे थे. भारत को मैच ड्रॉ कराने के लिए करीब 21 ओवर बैटिंग करनी थी. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे. तभी पैट कमिंस की एक गेंद पर यशस्वी जायसवाल को आउट दिया गया. इस विवादित फैसले के 50 गेंद के भीतर भारत ने अपने बाकी तीन विकेट भी गंवा दिए. इस तरह जो टीम एक समय 6 विकेट पर 140 रन बनाकर खेल रही थी, वह 155 रन पर ऑलआउट हो गई.
क्या है पूरा मामला
यशस्वी जायसवाल ने पैट कमिंस की बाउंसर को हुक करने की कोशिश की. वे अपने प्लान के मुताबिक शॉट नहीं खेल पाए और गेंद पीछे पहुंची, जिसे विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने लपक लिया. आउट की अपील हुई, जिसे अंपायर ने नकार दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस ले लिया. टीवी रीप्ले में दिखा कि गेंद बैट के करीब पहुंचकर हल्की दिशा बदल रही है. लेकिन स्निकोमीटर पर बिलकुल भी हरकत नहीं थी. लाइन एकदम सीधी थी. स्निको के आधार पर फैसला होता तो यह नॉटआउट होता. लेकिन बांग्लादेश के थर्ड अंपायर शरफुद्दौला ने इसे आउट करार दिया. उन्होंने कहा कि वे देख सकते हैं कि गेंद ग्लव्स को छूकर जा रही है. हालांकि, किसी भी टीवी रीप्ले से ऐसा नहीं लग रहा था.
मेरे लिए वह नॉटआउट था: गावस्कर
संजय मांजरेकर और सुनील गावस्कर बांग्लादेशी अंपायर के फैसले से बेहद नजर आए. गावस्कर ने कहा, ‘जब टेक्नोलॉजी है और उसके मुताबिक बैटर नॉट आउट है तो फिर थर्ड अंपायर कैसे आउट दे सकता है. अंपायर के फैसले को पलटने के लिए थर्ड अंपायर के पास पुख्ता सबूत होने चाहिए, जो यशस्वी जायसवाल के मामले में नहीं था. ऐसे में उसे आउट नहीं दिया जा सकता था. मेरे लिए वह नॉटआउट था.’
Tags: India vs Australia, Sunil gavaskar, Team india, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 11:57 IST
[ad_2]
Source link