Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

रोहित शर्मा-विराट कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी से टीम इंडिया को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने की उम्मीद होगी. भारत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ खराब रहा है.

IND vs ENG: रोहित-विराट के बिना कैसे जीतेगी टीम इंडिया? आंकड़े खराब, आखिरी बार कब भिड़ी थी दोनों टीमें

भारत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ खराब रहा है.

हाइलाइट्स

  • भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी.
  • रोहित और विराट के बिना ही भारत खेलने उतरेगा.
  • 2024 में भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से हराया था.

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में भारत इस बार इन दो खिलाड़ियों के बिना ही मैच खेलने उतरेगा. भारत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ खराब रहा है. आंकड़ों के अनुसार देखें तो भारतीय टीम इंग्लैंड से काफी पीछे है. आइए जानते हैं अब तक दोनों टीमें कितनी बार भिड़ी हैं और किस टीम ने कितने मुकाबले जीते हैं.

भारत और इंग्लैंड की टीमें टेस्ट फॉर्मेट में अब तक 136 मुकाबलों में आमने-सामने आई हैं. इन 136 मैचों में से भारत ने 35 जीते हैं जबकि इंग्लैंड की टीम 51 मौकों पर विजयी हुई है. जबकि 50 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. दोनों टीमों के बीच जीत हार का अंतर काफी ज्यादा है. ऐसे में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सावधान रहने की जरूरत होगी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है.

इससे पहले 2024 में इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था, जिसमें भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की थी. शानदार प्रदर्शन करते हुए यशस्वी जायसवाल ने 712 रन बनाए और रविचंद्रन अश्विन ने 26 विकेट लिए. इंग्लैंड के जैक क्रॉली और टॉम हार्टले ने क्रमशः 407 रन और 22 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए शीर्ष प्रदर्शन किया था. इस बार कौन बेहतर प्रदर्शन करेगा ये देखना दिलचस्प होगा.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:

पहला टेस्टः 20 से 24 जून
दूसरा टेस्टः 02 से 6 जुलाई
तीसरा टेस्टः 10 से 14 जुलाई
चौथा टेस्टः 23 से 27 जुलाई
पांचवां टेस्टः 31 जुलाई से 4 अगस्त

गिल बन सकते हैं कप्तान
अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली भारतीय मेंस टीम का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का चयन पैनल 23 या 24 मई तक हो सकता है. रिपोर्ट है कि शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. गिल को अभी तक टेस्ट क्रिकेट में नेतृत्व की भूमिका नहीं दी गई है. वह लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में उप-कप्तान हैं और पिछले साल जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान उन्होंने भारत का नेतृत्व किया था.

authorimg

Contact: satyam.sengar@nw18.com

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

IND vs ENG: रोहित-विराट के बिना कैसे जीतेगी टीम इंडिया? आंकड़े बेहद खराब

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment