Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी. कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऐसे में प्लेइंग XI के लिए पंत और केएल राहुल में से किसी एक को चुनने का फैसला काफी मुश्किल होगा.

IND vs ENG: ऋषभ पंत ने पूरे दिन की बैटिंग, राहुल ने कीपिंग के साथ बल्लेबाजी भी की, पहले वनडे में कौन खेलेगा?

पहले वनडे में कौन खेलेगा?

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले भारतीय टीम मंगलवार कोप्रैक्टिस सेशन के लिए पहुंची तो विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी प्रैक्टिस पर ध्यान दिया जबकि लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग में ज्यादा हाथ आजमाया. इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी. कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऐसे में प्लेइंग XI के लिए दोनों में से किसी एक को चुनने का फैसला काफी मुश्किल होगा.

पंत के पास बल्लेबाजी से किसी भी समय मैच का पासा पलटने की क्षमता है तो वही इस फॉर्मेट में राहुल ज्यादा भरोसेमंद बल्लेबाज है. दोनों खिलाड़ियों ने अपने कौशल को सुधारने के लिए मैदान में काफी समय बिताया. राहुल हालांकि इस दौरान ज्यादा मेहनत करते दिखे. उन्होंने बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग का प्रैक्टिस भी किया. पंत का पूरा ध्यान बल्लेबाजी पर था. वह स्पिनरों के खिलाफ बड़े शॉट खेलने का प्रैक्टिस कर रहे थे.

राहुल बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान बड़े शॉट की जगह फील्डर्स को भेदने वाले मैदानी शॉट खेलते दिखे. उनके विकेटकीपिंग प्रैक्टिस से लगा कि वह टीम में इस स्थान के लिए मजबूत दावेदार है. रोहित और शुभमन गिल पारी का आगाज कर सकते है और विराट कोहली तथा श्रेयस अय्यर क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर बल्लेबाजी के लिए आयेंगे. हार्दिक पंड्या नंबर छह पर खेलते है ऐसे में विकेटकीपर-बल्लेबाज के नंबर पांच पर आने की संभावना है.

राहुल ने 2023 वनडे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 452 रन बनाए थे और विकेटकीपिंग भी की थी. हालांकि पंत चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. वह कार दुर्घटना की चोट से उबर रहे थे. श्रीलंका के खिलाफ भारत की पिछली वनडे सीरीज में राहुल ने पहले दो मैचों में विकेटकीपिंग करने के साथ 31 और 0 रन की पारी खेली थी. पंत ने तीसरा मैच खेला था लेकिन केवल छह रन ही बना सके. अब देखना होगा कि गंभीर पहले वनडे मैच में किसे मौका देते हैं.

homecricket

IND vs ENG: पंत-राहुल में किसे मिलेगा मौका, गंभीर के लिए फैसला करना मुश्किल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment