[ad_1]
Last Updated:
India vs England 4th t20: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चौथा टी20 आज पुणे में खेला जा रहा है. टीम इंडिया की प्लेइंग XI में 3 बदलाव हुए हैं. रिंकू सिंह की एंट्री हुई है.
हाइलाइट्स
- भारत-इंग्लैंड चौथा टी20 पुणे में खेला जा रहा है.
- रिंकू सिंह और शिवम दुबे को टीम इंडिया में मौका मिला.
- ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को बाहर किया गया.
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चौथा टी20 आज 31 जनवरी के दिन पुणे में खेला जा रहा है. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यानी भारत की टीम पहले बैटिंग करने उतरेगी. टीम इंडिया इस मुकाबले में 3 बदलाव के साथ उतरी है. रिंकू सिंह और शिवम दुबे को मौका मिला है. मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह आए हैं. वहीं, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को बाहर किया गया है.
सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान कहा,” सब यहां आकर अच्छी क्रिकेट खेलने के बारे में सोच रहे है. बेसिक्स पर टिके रहें. हम राजकोट में खेले गए मैच को पीछे छोड़ चुके हैं. उम्मीद है कि हम इस भीड़ के लिए एक मजेदार मैच पेश करेंगे. पिच थोड़ा सूखा है. हम बोर्ड पर रन बनाएंगे और फिर बचाव करेंगे. शमी की जगह अर्शदीप आए, जुरेल की जगह रिंकू आए और हमारे पास कुछ दमदार खिलाड़ी हैं. वाशिंगटन सुंदर की जगह शिवम दुबे आए.”
भारत की प्लेइंग XI: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह , रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जॉस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 31, 2025, 18:35 IST
[ad_2]
Source link