[ad_1]
Last Updated:
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती की भी एंट्री हो गई है. इसका खुलासा शुभमन गिल ने किया. बीसीसीआई ने भी सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा, विराट कोहली, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत और खुद गिल जैसे प्रमुख खिलाड़ी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाने से पहले अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में लौटने के लिए तैयार हैं. अब इसमें वरुण चक्रवर्ती की भी एंट्री हो गई है. इसका खुलासा शुभमन गिल ने किया. बीसीसीआई ने भी सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी.
गिल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘एक सीरीज पूरी टीम की लय को परिभाषित नहीं करती है. ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अतीत में कई सीरीज और टूर्नामेंटों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें कोई शक नहीं कि हम ऑस्ट्रेलिया में अपनी उम्मीदों के मुताबिक खेलने में विफल रहे. हमने हालांकि कुछ अच्छा क्रिकेट भी खेला. टीम को उस दौरे के आखिरी दिन किस्मत का साथ नहीं मिला क्योंकि (जसप्रीत) बुमराह चोटिल थे.
गिल ने आगे कहा,” हम अगर वह मैच जीतते तो सीरीज बराबरी पर छूटती और हम ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखते. ऐसे में अभी इस तरह की बातें नहीं हो रही होती. हमने स्क्वॉड में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है. हमें उम्मीद है कि वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ वह रविवार को समाप्त हुई टी-20 सीरीज में भारत की 4-1 की जीत में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 7.66 की इकॉनमी और 9.86 की औसत से 14 विकेट लिए थे. अब देखना होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें मौका मिलता है या नहीं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 04, 2025, 19:27 IST
[ad_2]
Source link