Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर वैभव सूर्यवंशी इन दिनों इंग्लैंड में है और अपनी बिंदास और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए सुर्खियां बटोर रहे है. बिग हिटिंग के लिए मशहूर वैभव आगे चलकर गेंदबाजी भी करते नजर आ सकते है जिसक…और पढ़ें

IND VS ENG: वैभव गेंदबाजी में भी आजमाए हाथ, गेंद को घुमाने में भी माहिर

धाकड़ बल्लेबाजी करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने गेंदबाजी का हुनर भी दिखाया

इंग्लैंड से राजीव की रिपोर्ट. समय के साथ और मांग समझकर चलने वाला खिलाड़ी ही आगे चलकर बड़े खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज कराता है. वैभव सूर्यवंशी भी अब धीरे धीरे उसी दिशा में आगे बढ़ रहे है. आज के क्रिकेट की डिमांड है कि सिर्फ बल्लेबाजी या गेंदबाजी से काम नहीं चलता और इसीलिए मॉर्डन दौर के ज्यादतर क्रिकेटर सब करना जानते है. वैभव की बल्लेबाजी तो हर किसी ने देखा है पहली बार उनकी गेंदबाजी चर्चा में आ गई है.

भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच वनडे मैच मे भारतीय टीम ने जीत हासिल की . वैभव ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मैचविनिंग पारी भी खेली पर उनकी बल्लेबाजी से ज्यादा चर्चा उनकी गेंदबाजी की हो रही है. मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 42.2 ओवर में ही इंग्लैंड की टीम को ऑल आउट कर दिया.  गेंदबाजों के कमाल के बीच में 14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी भी इंग्लैंड के खिलाफ मैच में गेंदबाजी की और चर्चा का विषय बन गए.

वैभव ने दिखाया गेंदबाजी का हुनर

वैभव सूर्यवंशी के हाथ में जब कप्तान ने गेंद थमाई तो हर कोई ये जानने को बेताब था कि वो कौन सी गेंदबाजी करेंगे. बतौर बल्लेबाज  वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. इस 14 साल के खिलाड़ी ने केवल 35 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की थी. वहीं अब ये युवा खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में वैभव बॉलिंग करते भी नजर आए. वैभव ने हलांकि एक ओवर ही फेंका पर उनके बॉलिंग एक्शन ने हर किसी का दिल जीता.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment